Breaking News

सीधी जिले के टिकरी ग्राम पंचायत में बैंक कर्मचारियों की मनमानी से लोग परेशान

Crimekillernews.com

सीधी मध्यप्रदेश। क्राइम किलर न्यूज।

टिकरी ग्राम पंचायत के नागरिक इन दिनों बैंक कर्मचारियों की मनमानी से बेहद परेशान हैं। अपनी मेहनत की जमा पूंजी निकालने या किसी भी सामान्य कार्य के लिए आम लोगों को घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ रहा है,स्थानीय लोगों का आरोप है कि बैंक में होने वाले अधिकांश कार्य बाहर की दुकानों से करवाए जा रहे हैं। केवाईसी फॉर्म से लेकर खाता खोलने तक की प्रक्रिया आम नागरिकों को दुकानों से फॉर्म खरीदकर पूरी करनी पड़ती है। बताया जा रहा है कि यह सब कमीशन के खेल के कारण हो रहा है, जिससे ग्रामीणों को अतिरिक्त आर्थिक बोझ उठाना पड़ रहा है।

इस पूरे मामले को लेकर क्षेत्र के युवा देवकांत द्विवेदी ने कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए बैंक कर्मचारियों की कार्यप्रणाली की निंदा की है। उन्होंने यूनियन बैंक प्रबंधक से इस मनमाने रवैए को सुधारने और आमजन को राहत दिलाने हेतु ठोस पहल करने की मांग की है।ग्रामीणों का कहना है कि यदि स्थिति में जल्द सुधार नहीं हुआ तो वे सामूहिक रूप से विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

About pradeep patwa

Check Also

*तहसील साहू संग सूरजपुर का हुआ निर्वाचन ओमप्रकाश साहू बने तहसील अध्यक्ष*

Crimekillernews.com सूरजपुर , छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के निर्देशानुसार एवं जिला साहू संघ सूरजपुर के …