Breaking News

सीधी जिले के ग्राम पंचायत जुड़ौरी से एक बेहद दुखद और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक व्यक्ति ने गाय पर टांगी जैसे घातक अस्त्र से वार कर दिया।

Crimekillernews.com

टांगे से गौ माता पर वार,,,

सीधी:- जैसे ही यह जानकारी स्थानीय लोगों तक पहुँची, उन्होंने घटना की कड़ी निंदा की और शासन-प्रशासन से दोषी व्यक्ति पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।सूत्रों के अनुसार, इस पूरे मामले को लेकर बजरंग सेना और गौ रक्षा वाहिनी जैसे संगठनों ने घटना को दबाने का प्रयास किया है। हैरानी की बात यह है कि अब तक इस घटना से संबंधित कोई भी आधिकारिक जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।गौरतलब है कि जिस देश में गाय को “माता” माना जाता है, वहीं एक ब्राह्मण परिवार का व्यक्ति, जो हर पूजा-पाठ में गौ पूजा का उल्लेख करता है, उसी पर इस अमानवीय कृत्य को अंजाम देने का आरोप है।अब सवाल यह है कि क्या प्रशासन इस मामले में सख्त कार्यवाही करेगा या फिर यह घटना भी अन्य मामलों की तरह दबा दी जाएगी।ग्रामीणों ने साफ कहा है कि दोषी चाहे कोई भी हो, गौ पर हमला करने वाले के खिलाफ कठोर कार्यवाही होना चाहिए।

About pradeep patwa

Check Also

*तहसील साहू संग सूरजपुर का हुआ निर्वाचन ओमप्रकाश साहू बने तहसील अध्यक्ष*

Crimekillernews.com सूरजपुर , छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के निर्देशानुसार एवं जिला साहू संघ सूरजपुर के …