Breaking News

सरकारी अस्पतालों में मीडिया कवरेज को लेकर जारी आदेश निरस्त, स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने कहा – मीडिया हमारा आईना…,,

Crimekillernews.com

Crime killer news/ रायपुर,पत्रकारों के विरोध के बाद सरकारी अस्पतालों में मीडिया कवरेज को लेकर जारी आदेश को स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने निरस्त कर दिया है. स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने कहा, जारी आदेश को तत्काल निरस्त करने के लिए निर्देशित कर दिया गया है. स्वास्थ्य सचिव अभी विदेश दौरे में है. उनके लौटते ही जिन बिंदुओं पर आपत्ति है उस पर चर्चा की जाएगी. आपत्ति वाले बिंदुओं को सभी पत्रकारों की सहमति से हटा दिया जाएगा। मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा, मीडिया हमारा आईना है. जहां हमारी कुछ खामियां होती है उसको तत्काल दिखाने का काम करते हैं. खामियों को हम तत्काल ठीक करते हैं. हमारा कोई भी उद्देश्य मीडिया कवरेज को रोकना नहीं है. आगामी समय में प्रेस क्लब और मीडिया बंधुओं के साथ बैठकर चर्चा की जाएगी. चर्चा के बाद संशोधित आदेश जारी किया जाएगा.उन्होंने कहा, फिलहाल जारी आदेश को निरस्त कर दिया गया है. अधिकारियों को भी निर्देशित कर दिया गया है. वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने प्रेस क्लब के पदाधिकारियों एवं पत्रकार बंधुओं से अपील की है कि आगे जो भी संशोधित आदेश जारी होगा आपकी उपस्थिति में चर्चा के बाद किया जाएगा.

स्वास्थ्य मंत्री का फैसला स्वागत योग्य : प्रेस क्लब अध्यक्ष

प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर ने कहा, स्वास्थ्य मंत्री का यह फैसला स्वागत योग्य है. विभाग से जो मीडिया पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी हुआ था उसको निरस्त किया गया है. तुगलकी और तानाशाही आदेश को निरस्त किया जाए, यही हमारी मांग थी. स्वास्थ्य मंत्री के इस फैसले का हम स्वागत करते हैं.

पत्रकारों ने आदेश की प्रतियां जलाकर आंदोलन की दी थी चेतावनी

राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में मीडिया कवरेज को लेकर स्वास्थ्य विभाग के तुगलकी फरमान का रायपुर जिले के पत्रकारों ने विरोध किया था. पत्रकारों ने सड़क पर उतरकर राजधानी के अंबेडकर चौक पर आदेश की प्रतियां जलाकर विरोध जताया था और तीन दिन में ये आदेश वापस नहीं लेने पर प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन की चेतावनी दी थी।

About pradeep patwa

Check Also

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का समयमान वेतन के लाभ से वंचित कर्मचारी परेशान।

Crimekillernews.comक्राइम किलर न्यूज।छत्तीसगढ़। आखिरकार जिम्मेदार कौन शासन या जिला शिक्षा अधिकारी  समयमान वेतन का लाभ …