Breaking News

सरकार की युक्तियुक्तकरण योजना से जिले के कई दुरस्थ क्षेत्रों के स्कूलों में पहुंचे शिक्षक,, ग्रामीणों ने सरकार का जताया आभार,,ग्रामवासियों में हर्ष,,

Crimekillernews.com

रिपोर्ट – सौरभ साहु/सूरजपुर।

सूरजपुर – सरकार ने शिक्षा निति में क्रांतिकारी परिवर्तन करते हुए युक्तियुक्तकरण योजना लागू कि जहां इसका कुछ शिक्षक संगठनों ने विरोध भी किया,,और इसमें लापरवाही बरतने की भी बात कही,,लेकिन जब यह योजना आज धरातल पर उतरी तो जिले के उन दुरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में खुशी कि लहर दौड़ गई,,जहां वर्षों से संचालित हो रहे स्कूलों में शिक्षकों का आभाव था,,जहां आज इस युक्तियुक्तकरण निति से शिक्षक पहुंच गए,,और ग्रामीण हर्षित हो सरकार का धन्यवाद करते नजर आ रहे हैं,, जहां ग्रामीणों ने कहा कि सरकार ऐसी निति पहले लागू करती तो हमारे बच्चे और अच्छे से पढ़ लिख पाते और शायद कुछ बच्चे जो अच्छी शिक्षा से वंचित रह गए उन्हें भी लाभ मिलता जिससे उनका भविष्य उज्जवल होता,, जहां इस युक्तियुक्तकरण की योजना से प्रेमनगर क्षेत्र के दुरस्थ अंचल ग्राम पंचायत दुर्गापुर के प्राथमिक शाला कांदाबाडी मे दो शिक्षक, नवापाराकला के प्राथमिक शाला पीपरडांड मे दो शिक्षक, रामेश्वरनगर के प्राथमिक शाला सोहरगडई मे दो शिक्षक, चन्दननगर के प्राथमिक शाला भण्डारपारा में दो शिक्षक, कंचनपुर के प्राथमिक शाला घोघरापारा मे दो शिक्षक, नगर पंचायत प्रेमनगर के प्राथमिक शाला कन्या आश्रम में दो शिक्षक ऐसे प्रेमनगर ब्लाक के प्राथमिक शालाओं में ही कुल 12 शिक्षकों की नियुक्ति की गई हैं,,वही यह ऐसे दुरस्थ क्षेत्र है जहां कहीं न कहीं आज तक बच्चे संपुर्ण शिक्षा से वंचित हो रहे थे,,और यह ऐसे क्षेत्र हैं जहां के नामों के बारे में ही बहुत कम लोग जानते होंगे लेकिन सरकार की इस युक्तियुक्तकरण निति से इन दुरस्थ क्षेत्रों में शिक्षा की नई किरण जगेगी तो इनका विकास भी तेजी से होगा,, जहां ऐसे ही शिक्षा की नई रोशनी जगाने की पहल जिले के हर ब्लाको के दुरस्थ क्षेत्रों में की जानी है ,, वही आज ग्रामीण अपने बीच शिक्षकों को पाकर काफी प्रसन्न नजर आ रहे हैं और सरकार की इस निति की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।।

 

About pradeep patwa

Check Also

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का समयमान वेतन के लाभ से वंचित कर्मचारी परेशान।

Crimekillernews.comक्राइम किलर न्यूज।छत्तीसगढ़। आखिरकार जिम्मेदार कौन शासन या जिला शिक्षा अधिकारी  समयमान वेतन का लाभ …