Breaking News

अवैध लकड़ी कटाई में चर्चित मनेंद्रगढ़ वनमण्डल सांठ गांठ से बड़े पैमाने में भ्रष्टाचार।

Crimekillernews.com

मनेंद्रगढ़ वन मंडल पूरे छत्तीसगढ़ में अवैध लकड़ी तस्करी का गढ़ बना हुआ है।

मनेंद्रगढ़:- दरअसल मनेंद्रगढ़ वन मंडल इन दिनों लकड़ी तस्करी मामले में अखबारों और न्यूज पोर्टलों के टीआरपी बढ़ाने में सहयोगी बना हुआ है राजधानी के अखबारों का सुर्खियां बना हुआ है इन सब का कारण पूर्व विधायक गुलाब कमरों का छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री एवम छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप को पत्र लिखकर सूचित करना की मनेंद्रगढ़ वन मंडल में परिक्षेत्र अधिकारियों और डीएफओ के संरक्षण में जंगल के लकड़ी को अवैध रूप से कटवाकर बड़े बड़े लकड़ी तस्करों से मिलकर लकड़ी की तस्करी हो रही है फिर क्या मंचा हड़कंप एक बार फिर से मनेंद्रगढ़ वनमण्डल अवैध लकड़ी कटाई के मामले और वर्तमान डीएफओ मनीष कश्यप के ऊपर सवाल उठते आए हैं पूर्व की तरह।

About pradeep patwa

Check Also

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का समयमान वेतन के लाभ से वंचित कर्मचारी परेशान।

Crimekillernews.comक्राइम किलर न्यूज।छत्तीसगढ़। आखिरकार जिम्मेदार कौन शासन या जिला शिक्षा अधिकारी  समयमान वेतन का लाभ …