*वर्ष 2024 में जगरगुण्डा क्षेत्रान्तर्गत 01 ग्रामीण को मिटिंग में बुलाकर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर हत्या करने की घटना में शामिल रही है।*
*गिरफ्तार महिला नक्सली के विरूद्ध थाना जगरगुण में पूर्व से UAPA के तहत प्रकरण दर्ज है।*
*गिरफ्तार महिला नक्सली थाना जगरगुण्डा क्षेत्र के ग्राम गोंदपल्ली की है निवासी।*
*उक्त इनामी महिला नक्सली को गिरफ्तार करने में थाना जगरगुण्डा पुलिस बल एवं कैम्प बेदरे 165 वाहिनी सीआरपीएफ की रही संयुक्त कार्यवाही ।*
जिला सुकमा में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य मुखबिर के आसूचना पर दिनांक 17.05.2025 को थाना जगरगुण्डा से तोमेश वर्मा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जगरगुण्डा के हमराह जिला बल एवं डीआरजी का बल एवं कैम्प बेदरे से एसी. हर्षदीप रंधावा के हमराह 165 वाहिनी सीआरपीएफ बल की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन/नक्सलियों की गिरफ्तारी हेतु ग्राम गोंदल्ली व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे कि अभियान के दौरान ग्राम गांेदपल्ली की घेराबंदी कर 01 फरार नामजद इनामी महिला नक्सली मिड़ियम बुधरी पति मिड़ियम मल्ला उर्फ कूटा (डीकेएमएस अध्यक्षा इनाम 02 लाख) उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी गोंदपल्ली सोढ़ीपारा थाना जगरगुण्डा को पकड़ी गयीं। पकड़े गये महिला नक्सल आरोपी जगरगुण्डा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 13.09.2024 को ग्राम गोंदपल्ली के 01 ग्रामीण को ग्रामीणों की बैठक लेकर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर लकड़ी के डण्डे से पीट-पीट कर गले में रस्सी से गला घोटकर हत्या करने की घटना में अन्य नक्सलियों के साथ शामिल रही है। घटना के संबंध में पूर्व से थाना जरगुण्डा में अपराध क्रमांक 24/2024 धारा 190, 191(2), 140, 103 (1) भारतीय न्याय संहिता, 25 आर्म्स एक्ट, 38, 39, 16 (क) विधि विरूद्ध क्रिया कलाप अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध है। उपरोक्त घटना में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए दिनांक 17.05.2025 को विधिवत् गिरफ्तार कर आज दिनांक दिनांक 18.05.2025 को विशेष माननीय न्यायालय दंतेवाड़ा के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड मिलने पर जेल भेजी गयी ।*