Breaking News

भरतपुर सोनहत में 170 करोड़ की सड़कें नहीं बनेंगी: वित्त विभाग ने 24 सड़कों को बजट पुस्तिका से हटाया, पूर्व विधायक ने सरकार पर साधा निशाना

Crimekillernews.com

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर

भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र में 170 करोड़ रुपये की 24 सड़कों का निर्माण अब नहीं हो पाएगा। वित्त विभाग ने इन सड़कों को बजट पुस्तिका से हटा दिया है। पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने इस मामले को सामने लाया है।

कमरो ने बताया कि उनके विधायक रहते हुए कांग्रेस सरकार में इन सड़कों को विकास कार्य में शामिल किया गया था। दो साल तक प्राक्कलन नहीं मिलने के कारण इन्हें बजट पुस्तिका से बाहर कर दिया गया। इन सड़कों में कठौतिया से केल्हारी तक का चौड़ीकरण शामिल था।

इन सड़कों से कई धार्मिक स्थलों तक पहुंच मार्ग बनना था। श्री राम वन पथ गमन मार्ग की भी कुछ सड़कें इनमें शामिल थीं। पूर्व विधायक ने भाजपा सरकार पर बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाया है।

कमरो का कहना है कि कांग्रेस शासनकाल में इन सड़कों का इस्टीमेट तैयार कर बजट में जोड़ा गया था। उनका आरोप है कि शायद इसी कारण भाजपा सरकार ने इसे बजट पुस्तिका से हटा दिया। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने पुराने स्वीकृत कार्यों को पूरा करने में रुचि दिखाई होती, तो क्षेत्रवासियों को अब तक सड़कों की सुविधा मिल गई होती।

About pradeep patwa

Check Also

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का समयमान वेतन के लाभ से वंचित कर्मचारी परेशान।

Crimekillernews.comक्राइम किलर न्यूज।छत्तीसगढ़। आखिरकार जिम्मेदार कौन शासन या जिला शिक्षा अधिकारी  समयमान वेतन का लाभ …