टिकरी ग्राम पंचायत अंतर्गत डॉ ० राजेश प्रजापति ने विश्व होम्योपैथी दिवस के उपल्क्ष में किया शिविर का आयोजन।

hw-remosaic: 0;
touch: (-1.0, -1.0);
modeInfo: ;
sceneMode: Auto;
cct_value: 0;
AI_Scene: (-1, -1);
aec_lux: 128.0;
hist255: 0.0;
hist252~255: 0.0;
hist0~15: 0.0;
सीधी/टिकरी:- जिले के मझौली जनपद अंतर्गत टिकरी ग्राम पंचायत में राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत एवम होम्योपैथिक उपचार के जनक के जयंती के रूप में मानना 10 अप्रैल को पूरे विश्व में मनाया जाता है होम्यो पैथी उपचार हेतु शिविर का आयोजन किया गया जिसमे ग्रामीणों ने अपना चेकअप एवम डॉक. की सलाह ली।
डॉक.राजेश प्रजापति ने होम्योपैथी आयुर्वेद के बारे में बताया।
विश्व होम्योपैथी दिवस प्रतिवर्ष 10 अप्रैल को मनाया जाता है, जो होम्योपैथी के जनक डॉ. क्रिश्चियन फ्रेडरिक सैमुअल हैनिमैन की जयंती का प्रतीक है। इस दिन का उद्देश्य होम्योपैथी के समग्र स्वास्थ्य देखभाल में योगदान को उजागर करना और इसके लाभों व उपयोगों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
होम्योपैथी का सिद्धांत है- “जैसा रोग, वैसा ही उपचार” (Like cures like)। इसमें पौधों, खनिजों और जानवरों से प्राप्त अत्यधिक पतले (diluted) तत्वों का उपयोग विभिन्न रोगों के इलाज में किया जाता है।
चिकित्सा के क्षेत्र में होम्योपैथी ने दुनिया भर में व्यापक स्वीकार्यता प्राप्त की है और लाखों लोग इसके विकल्प चिकित्सा दृष्टिकोण से लाभान्वित हुए हैं।