Breaking News

‘‘न्यू लाईफ‘‘ नर्सिंग में धूमधाम से मनाया गया होली उत्सव

Crimekillernews.com

बैकंुठपुरः- ‘‘न्यू लाईफ‘‘ हेल्थ एण्ड एजुकेषन सोसायटी द्वारा संचालित ‘‘न्यू लाईफ‘‘ इंस्टीट्यूट आॅफ नर्सिंग में बी.एस.सी. नर्सिंग के छात्र-छात्राओं, प्राचार्य और समस्त षिक्षकों के साथ धूमधाम से होली पर्व मनाया गया। रंगों और गुलाल लगाकर एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएँ दी और और रंगो के महत्व पर चर्चा की गई, साथ ही संस्था के छात्र-छात्राओं ने गानों, रंगो एवं मिठाईयों के साथ होली का आन्नद लिया। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य एवं षिक्षिकाओं ने आपसी भाईचारे, शांतिपूर्ण बनाए रखने का संदेष दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सभी स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं का सहयोग सराहनीय रहा।

About pradeep patwa

Check Also

*तहसील साहू संग सूरजपुर का हुआ निर्वाचन ओमप्रकाश साहू बने तहसील अध्यक्ष*

Crimekillernews.com सूरजपुर , छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के निर्देशानुसार एवं जिला साहू संघ सूरजपुर के …