Breaking News

*जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 07 बरबसपुर से चुनावी हड़कंप किस प्रत्यासी के ऊपर जीत का सहरा*

Crimekillernews.com

Letest update election 

एमसीबी/छत्तीसगढ़:- त्रिस्तरीय नगरीय निकाय चुनाव में मनेंद्रगढ़ जिला पंचायत सदस्य हेतु प्रबल दावेदार कौन किसके ऊपर सरताज सजेगा जैसे-जैसे चुनाव मतदान की तारीख पास आ रही वैसे-वैसे ही क्षेत्र में भूत,भविष्य,और वर्तमान की अच्छे कार्यों की कामना करने वाली जनता के बीच चुनावी संघर्ष उम्मीदवार पूरे जोर सोर से लग कर प्रचार प्रसार कर रहे हैं और जनता अपने 5 वर्षों मूलभूत सुविधाओं का भविष्य तय करेगी यह जानता को तय करना है उसका भविष्य क्या होगा।

*प्रबल दावेदार क्षेत्र क्रमांक 07 बरबसपुर से कौन*

“देवेंद्र राय” जिला पंचायत सदस्य हेतु चुनावी मैदान में जनता के समक्ष ग्राम सेमरा नागपुर जिला एमसीबी से “दो पत्तियां” चुनाव चिन्ह लेकर क्षेत्रीय निवासी चुनावी मैदान।

“राजेश साहू” पूर्व जनपद उपाध्यक्ष मनेंद्रगढ़ जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 07 बरबसपुर से चुनाव चिन्ह “गाड़ी” लेकर जनता के बीच फिर एक बार चुनावी मैदान में उतर चुके है जनता का विश्वाश जीतने।

“गयादीन पकरिया” वार्ड क्रमांक 10 उजियारपुर विकासखंड मनेंद्रगढ़ जिला एमसीबी छत्तीसगढ़ चुना चिन्ह उगता सूरज लेकर चुनावी मैदान में जनता के बीच।

“सीताशरण साहू”ग्राम पंचायत उजियारपुर पोस्ट बरबसपुर तहसील मनेंद्रगढ़ जिला एमसीबी क्षेत्र क्रमांक 07 बरबसपुर चुनाव चिन्ह फावड़ा वेलचा को लेकर युवा शक्ति के साथ चुनावी मैदान में अग्रसर।

“मनोज कुमार” ग्राम सेंधा पोस्ट नागपुर तहसील मनेंद्रगढ़ जिला एमसीबी छत्तीसगढ़ चुनाव चिन्ह छाता के साथ जिला पंचायत सदस्य की होड़ में।

“कनश लाल सिंह” ग्राम मोरगा पटेलपारा तहसील मेनेंद्रगढ़ जिला एमसीबी छत्तीसगढ़ चुनाव चिन्ह पतंग के साथ जनता के बीच जिला पंचायत सदस्य हेतु प्रत्यासी।

ऊदल जायसवाल ग्राम पंचायत नागपुर तहसील मनेंद्रगढ़ जिला एमसीबी छत्तीसगढ़ चुनाव चिन्ह “बल्ब” छप के साथ जिला पंचायत सदस्य के लिए भाजपा पार्टी के उम्मीदवार।

विशेष:जनता इन सात जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवारों में अपना मत किसे देगी किस प्रत्यासी के ऊपर सरताज चढ़ाएगी???

About pradeep patwa

Check Also

अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने रायपुर में कला का प्रदर्शन किया

Crimekillernews.com रायपुर: राजमाता श्रीमती देवेंद्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अंबिकापुर के 2024 बैच के …