कहां कहां कार्य हुआ कितनी राशि हुई गमन।
बैकुंठपुर/कोरिया:- सूत्रों के जानकारी अनुसार कोरिया जिले के जल संसाधन विभाग में बड़ी अनियमितता को अंजाम वर्षो से बैठे अधिकारियों के द्वारा दिया जा जहां पर नहर मरम्मत के नाम लाखों करोड़ों रूपये का सांठगांठ और भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ा दिया गया जिले में सैकड़ों कार्य नहर मरम्मत के किए गए दस्तावेजों में जिनमे से विभाग के द्वारा इन कार्यों को दस्तावेजों में दर्शा कर आहरण किया गया प्रगति रिपोर्ट,,जिला कोरिया बैकुंठपुर बरपारा जलाशय का नहर सुधार एवं सीसी चैनल निर्माण कार्य,चोपन जलाशय का मुख्य नहर सुधार कार्य समुदाय के लिए महोरा जलाशय का नहर एवं स्ट्रक्चर सुधार कार्य समुदाय के लिए झुमका जलाशय की बस्ती माइनर नंबर दो नहर सरईहना में सुधार कार्य जगतपुर जलाशय के मुख्य नहर सुधार एवं सीसी चैनल निर्माण कार्य पुनः जगतपुर जलाशय के माइनर नहर सुधार एवं सीसी चैनल निर्माण कार्य, सिलफोड़ा जलाशय के मुख्य नहर सुधार एवं सीसी चैनल निर्माण बैकुंठपुर छरछा जलाशय के मुख्य एवं माइनर नहर सुधार एवं सीसी चैनल निर्माण कार्य 34 लाख की लागत से बैकुंठपुर में ही समुदाय के लिए गेज मध्यम परियोजना के बाएं तट हनर की आरडी 8535.00 मीटर से 11070.09 मीटर तक मुख्य नहर के मरम्मत कार्य। समुदाय के लिए गेज मध्यम परियोजना की बाई तक नहर की मुख्य नहर आर डीडी 4890 मीटर से 7630 मीटर तक मरम्मत कार्य एवं व्ही.आर.बी का निर्माण मुख्य नहर में आर.डी 7130 मीटर पर कार्य समुदाय के लिए गेज मध्यम परियोजना की दाईं तरफ नहर की मुख्य नहर आर.डी 1800 मीटर से 5790 मीटर एवम ओडागी माइनर की आर.डी 00 मीटर से 2040 मीटर तक नहर मरम्मत।समुदाय के लिए झुमका मध्यम परियोजना के नरकेली माइनर नहर क्रमांक 02 के आर.डी 0 मीटर से 2940 मीटर एवम उपनहर के आर.डी 0 मीटर से 900 मीटर में सुधार एवं मरम्मत कार्य।

hw-remosaic: 0;
touch: (-1.0, -1.0);
modeInfo: ;
sceneMode: Night;
cct_value: 0;
AI_Scene: (-1, -1);
aec_lux: 59.0;
hist255: 0.0;
hist252~255: 0.0;
hist0~15: 0.0;
जानकारी के अनुसार सरकार किसानों की पानी की समस्या को दूर करने हेतु प्रति वर्ष लाखों रूपये प्रदान करती है और उन पैसों का कार्यों के नाम बंदरबांट किया जा रहा है। पिछले तीन वर्षों में लगभग में 2 करोड़ रुपए का गमन।crime killer news हर खबर को प्राथमिकता से जनता से सुबारू करता है।