Breaking News

बिना दस्तावेज के संचालित हो रहे हैं कॉलेज केल्हारी में।

Crimekillernews.com

News set 📐shiva mishra

मनेन्द्रगढ़/प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से मात्र पचास किलोमीटर दूर केल्हारी में बिना दस्तावेजों के आधार पर तकनीकी कोर्स कराए जाने का खेल सामने आया है । जहां संचालित संस्था के पास किसी प्रकार का कोई दस्तावेज नहीं है लेकिन कई प्रकार के कोर्स कराए जा रहे हैं।

इनके संबद्धता अनुबंध तक का पता नहीं कंप्यूटर कॉलेज के नाम परिवारों के भविष्य से खिलवाड़ एवं पैसों की ठगी और दिए जाएंगे विश्वविद्यालय द्वारा जाली प्रमाण पत्र।
नामचीन विश्वविद्यालय के नाम का सहारा लेकर व गुमराह करके की जाती है भर्ती।
मनमाने तरीके से वसूली जा रहे हैं फीस ।
आधुनिक युग में शिक्षा का बड़ा ही महत्व है शिक्षा को जोर देने में सरकारों का भी बड़ा योगदान है शिक्षा के क्षेत्र में तकनीकी शिक्षा का अपना अलग ही महत्व है जहां एक और हर एक अभिभावक की चाह होती है कि हमारे बच्चे उच्च शिक्षा को प्राप्त करें और अपनी जेब की परवाह किए बगैर कर्ज लेकर शिक्षा दिलाने का प्रयास करते हैं। तथा शिक्षा के लिए बच्चों को अपने से दूर भेजकर पढ़ाने का प्रयास करते है। बस इन बात का फायदा उठाते हुए कुछ लुटेरे प्रवृति के लोग इसका फायदा उठाने में कोई कोताही नहीं बरतते। ठीक इसी तर्ज में केल्हारी में संचालित होने वाली वेद कंप्यूटर कॉलेज के नाम की एक संस्था जो कि लगभग 1 वर्ष से संचालित हो रही है। जिसके पास जो भवन है उसमें न तो लाइब्रेरी है न ही शौचालय की सुविधा अगर किसी बच्चे को शौचालय जाना हो तो वह उस भवन से सीढ़ियों से उतरकर लगभग 300 मीटर दूर जाना पड़ता है।
साथ ही वेद कंप्यूटर के संचालक को पता ही नहीं की एक कॉलेज संचालित हेतु किन किन नियमों और संसाधनों का होना अनिवार्य है । यदि फीस की बात की जाए तो मनमाने तरीके से फीस वसूलने में माहिर है वेद कंप्यूटर कॉलेज।
बिना सूचना दिए ही संचालित हो रही कॉलेज
जानकारी मांगने पर समाज के प्रतिष्ठित लोगों के नाम और पहचान बताकर काम चला रहे हैं

About pradeep patwa

Check Also

*तहसील साहू संग सूरजपुर का हुआ निर्वाचन ओमप्रकाश साहू बने तहसील अध्यक्ष*

Crimekillernews.com सूरजपुर , छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के निर्देशानुसार एवं जिला साहू संघ सूरजपुर के …