आदर्श चौक से इमली चौक पटना तक आयोजित रहेगी रोड शो रैली
बैकुंठपुर कोरिया – कोरिया जिले के नव निर्मित नगर पंचायत पटना के अध्यक्ष पद की भाजपा प्रत्याशी गायत्री सिंह के चुनाव प्रचार व रोड शो में छत्तीसगढ़ राज्य के कृषि मंत्री माननीय रामविचार सिंह नेताम व विधायक भईया लाल राजवाड़े रहेंगे मुख्य रूप से शामिल । रोड शो रैली कल 6 फरवरी सुबह 11 बजे आदर्श चौक पटना से इमली चौक पटना तक आयोजित रहेगी। जिसमें कोरिया भाजपा जिला अध्यक्ष श्री देवेंद्र तिवारी, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रभारी श्री कृष्ण बिहारी जायसवाल , पटना नगर पंचायत चुनाव प्रभारी श्री पंकज गुप्ता सहित भारतीय जनता पार्टी कोरिया जिले के सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता, पदाधिकारी सहित प्रत्याशी गायत्री सिंह के समर्थक व क्षेत्रवासी रहेंगे शामिल।