Breaking News

*त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित*

Crimekillernews.com

*कोरिया 29 जनवरी 2025/* जिले में त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगर पंचायत पटना के निर्वाचन की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू और पारदर्शी रूप से संपन्न कराने के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

 

*मतदाता एवं उम्मीदवार कर सकेंगे शिकायत*

इस कंट्रोल रूम के माध्यम से मतदाता, प्रत्याशी एवं आम नागरिक चुनाव संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज करा सकते हैं। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन, चुनावी गड़बड़ी या अन्य शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए यह कंट्रोल रूम 24 घंटे सक्रिय रहेगा। शिकायत दर्ज कराने के लिए कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 07836- 232888 जारी किया गया है।

 

*आदर्श आचार संहिता का सख्ती से होगा पालन*

जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों को निर्देशित किया गया है कि वे चुनावी नियमों का पालन करें।

 

प्रशासन द्वारा स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है और संवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।

About pradeep patwa

Check Also

*तहसील साहू संग सूरजपुर का हुआ निर्वाचन ओमप्रकाश साहू बने तहसील अध्यक्ष*

Crimekillernews.com सूरजपुर , छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के निर्देशानुसार एवं जिला साहू संघ सूरजपुर के …