Breaking News

पानी पिलाने के बहाने बदमाशौं ने व्यापारी कि जेव से निकले पांच हजार रूपये 

Crimekillernews.com

पोरसा 24 जनवरी कस्बे में नागाजी स्कूल के सामने एक व्यापारी से बाइक सवार दो बदमाश दिन दहाड़े जब से₹5000 निकाल कर ले गए

जानकारी के अनुसार पोरसा कस्बे में सदर बाजार रोड पर रहने वाले रमाकांत गुप्ता की नागाजी रोड पर दुकान है शुक्रवार को दोपहर 1:00 बजे रमाकांत अपनी जेब में पांच हजार रखकर घर के लिए पैदल जा रहे थे

इसी दौरान लाल रंग की होंडा शाइन बाइक पर दो युवक उनका पीछा करते हुए घर तक पहुंच गए। घर के पास ही बदमाशों ने व्यापारी रमाकांत गुप्ता से कहा कि अंकल की प्यास लगी है थोड़ा पानी पिला दीजिए व्यापारी रमाकांत ने जैसे ही युवकों की ओर देखा तो वह सम्मोहित से हो गए। इसी दौरान युवकों ने उनकी जेब में रखे पांच हजार निकले और बाइक से रफू चक्कर हो गए जब व्यापारी को अपने साथ हुई घटना का एहसास हुआ तो उसने आसपास लगे सीसी टीवी फुटेज खंगाले जिसमें बाइक सवार बदमाश जाते हुए दिख रहे हैं पीड़ित ने पोरसा थाने में आवेदन देकर अपने साथ हुई ठगी की शिकायत दर्ज कराई है।

About pradeep patwa

Check Also

अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने रायपुर में कला का प्रदर्शन किया

Crimekillernews.com रायपुर: राजमाता श्रीमती देवेंद्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अंबिकापुर के 2024 बैच के …