Breaking News

*एमसीबी जिले में अधिमान्य पत्रकार नेतृत्व समिति का हुआ गठन* 

Crimekillernews.com

*भूपेंद्र सिंह गंभीर(आँसू)बने एमसीबी जिलाध्यक्ष एवं तौसीफ रजा बने संभागीय सदस्यता प्रभारी।*

 

आज दिनांक 12/01/25 को मनेन्द्रगढ़ पीडब्ल्यूडी रेस्ट हॉउस में अधिमान्य पत्रकार नेतृत्व समिति की द्वित्तीय बैठक संपन्न हुई।

 

इस बैठक में अधिमान्य पत्रकार नेतृत्व समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डी. सोनी एवं मध्यप्रदेश के उपाध्यक्ष दिनेश सिंह और समिति के विधिक सलाहकार विनय कुमार सोनी जी ने समिति के नीति एवं उद्देश्यों की जानकारी साझा करते हुए संगठन को मजबूती से आगे बढ़ाने की बात कही। इस बैठक में विभिन्न समाचार पत्रों के प्रतिनिधिगण शामिल हुए। इस दूसरी बैठक में शामिल पत्रकारों की सहमति से भूपेंद्र सिंह गंभीर(आँसू) को अधिमान्य पत्रकार नेतृत्व समिति जिला एमसीबी का जिलाध्यक्ष का पद सौपा गया एवं तौसीफ रजा को संभागीय सदस्यता प्रभारी का दायित्व सौंपा गया।

 

इस बैठक के दौरान दशरथ श्रीवास शहडोल संभागीय अध्यक्ष एवं मनेद्रगढ़ से मनीराम सोनी वरिष्ठ पत्रकार एवं मोहम्मद कासिम, शकील अंसारी वरिष्ठ पत्रकार, महेंद्र शुक्ला, संजय कुमार साहू, ऋषि शर्मा, सत्येंद्र गुप्ता, नागेंद्र दुबे,आदि बैठक में उपस्थित रहे तथा सभी ने अपने-अपने विचारों को बैठक में रखा।

About pradeep patwa

Check Also

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का समयमान वेतन के लाभ से वंचित कर्मचारी परेशान।

Crimekillernews.comक्राइम किलर न्यूज।छत्तीसगढ़। आखिरकार जिम्मेदार कौन शासन या जिला शिक्षा अधिकारी  समयमान वेतन का लाभ …