Breaking News

जिले में फनिक सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट में लेदरी टीम को हराकर फाइनल में पहुंची बरबसपुर टीम।

Crimekillernews.com

एमसीबी:-

 

सरगुजा/मनेंद्रगढ़:- युवाओं में खेल प्रतियोगिताओं में बढ़ता जस्बा जिले के बरबसपुर ग्राम पंचायत के युवा खिलाड़ी लेदरी की टीम को हराकर शानदार प्रदर्शन दिया है आज दिन शुक्रवार 27 दिसंबर 2024 को सेमीफाइनल मैच में शानदार और पैसा वसूल प्रदर्शन बरबसपुर की टीम ने दिखाया है इस मैच में में 20 रनों से हर का सामना करना पड़ा लेदरी टीम को आपको बता दें कि पूरे मैच में बरबसपुर टीम ने 84 रनों का कड़े अथक परिश्रम से टारगेट दिया वही दूसरी पारी में लेदरी टीम ने बल्लेबाजी अपनी हाथों में ली कुछ ओवर तक तो सब ठीक चल रहा था लेकिन बरबसपुर टीम कप्तान एवम टीम की गेंदबाजी सराहनीय रही और 64 रनों में ही प्रतिरोधी टीम को सिमटने में विवश कर दिया।

 

मैच के दौरान प्रतियोगिता के आयोजक फनिक सिंह ने बरबसपुर टीम को जीता की बधाई देते हुए 1000 हजार रुपए देकर पुरस्कृत किया प्रतियोगिता का फाइनल मैच दिन रविवार दिनांक 29/12/2024 को निर्धारित किया गया

About pradeep patwa

Check Also

अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने रायपुर में कला का प्रदर्शन किया

Crimekillernews.com रायपुर: राजमाता श्रीमती देवेंद्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अंबिकापुर के 2024 बैच के …