सरगुजा/कोरिया
कोरिया जिले में लगातार खनिज की चोरी हो रही बताते हैं विधायक के आदमी।
दरअसल अभी जिले में खनिज की चोरी का मामला लगातार अखबारों की सुर्खियां बटोर रहा है और बटोर रहे खाना पूर्ति करते अधिकारी जी हा अभी जिले में रेत चोरी एवम कोयला चोरी का मामला का खुलासा हो रहा है एवम अधिकारी केवल छोटे व्यवशायी को धर पकड़ कर रहें हैं अगर कोई अटल आवास कोई प्रधानमंत्री आवास बनाने हेतु ट्रैक्टर से रेत ले जा रहे हैं तो अधिकारी उनकी गाड़ी राजसास्त एवम प्रशासनिक कार्यवाहियां करते हैं लेकिन सवाल यहां उठता है बड़े पैमाने में हो रहे कोयला चोरी की तरफ किसी भी अधिकारी का ध्यान नहीं है चाहे वह फॉरेस्ट के अधिकारी हो या फिर हो खनिज विभाग के जिम्मेदार अधिकारी सिर्फ और सिर्फ खानापूर्ति कार्यवाही कर वाहवाही लूटने का प्रयास करते हैं लेकिन जो पड़े पैमाने में कोयला चोरी कर रहा है और अपने आप को विधायक का आदमी कह रहा है एसे काले कारोबारियों पर शासन प्रशासन की पहुंच कम पड़ती दिखती है या फिर किसी प्रकार के सांठगांठ के अंदेशे को प्रमाणित कर रही है।
सवाल…..कलेक्टर साहिबा से।
जय वीरू की जोड़ी की तरह फेमस हैं पिंटू एवम संदीप की जोड़ी।
अखबारों में सुर्खियां बटोर रहे कोयला चोर अभिनेता जय वीरू की तरह फेमस है यह दोनो व्यक्ति कौन है ये इनका नेटवर्क इतना स्ट्रॉन्ग हैं की शासन प्रशासन के नाक के नीचे से रोजाना जिले के नगर जंगल,विशुनपुर जंगल,एवम चर्चा कोलारी,एवम कटकोना जंगल जो की यह पूरा जिला कोयला खनिज से भरपूर है इसे कोयलांचल क्षेत्र भी कहते हैं इन सभी जगहों से रोजाना काली रात के अंधेरों में इनका चोरी का कारनामा चालू होता है लेकिन आज तलक प्रशासन के कान में जूं तक नहीं रेंग पाई जबकि दो दो थानों को पार करके यह वकायेदे एनएच 43 रोड में अवैध खनिज से लोड गाडियां चलवाते है।
विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिली है की यह भाजपा पार्टी के बहुत करीब जाने जाते हैं।