कोरिया सोनहत
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कोरिया जिले के सोनहत विकासखंड अंतर्गत सुंदरपुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ब्लॉक स्तरीय शाला प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसका आयोजन प्रशासन के द्वारा किया गया था । और जिसकी मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक रेणुका सिंह रहीं । कार्यक्रम में बड़े पैमाने पर स्कूली छात्र छात्राएं , शिक्षक शिक्षिकाए, अभिभावक, सोनहत क्षेत्र के युवा ऊर्जावान और वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता , जिला और जनपद पंचायत के जनप्रतिनिधि साथ ही प्रशासनिक अफसर के तौर पर जिला शिक्षा अधिकारी एवं एसडीएम सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे । कार्यक्रम में पहुंचते ही विधायक रेणुका सिंह का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया । और जिसके बाद रेणुका दीदी जिंदाबाद के नारों से सारा परिसर गूंजता रहा । विधायक के स्वागत उद्बोधन पश्चात कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए विधायक रेणुका सिंह ने उपस्थित गुरुजनों, और वरिष्ठ गणमान्य जनों को मंच में बुलाकर कर फूल माला और श्री फल से उनका सम्मान किया । तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राओं को विधायक द्वारा उन्हें कुमकुम का टीका लगाते हुए लड्डू और मिठाइयां खिलाई गईं। और उन्हें उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया । विधायक रेणुका सिंह ने गुरु पूर्णिमा के महत्व को समझाते हुए गुरुओं के सम्मान में गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः। गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नम: के श्लोक को साझा किया । साथ ही छात्र और गुरु के बीच पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा की गुरु पूर्णिमा तिथि को पूरी श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। इस दिन को व्यास पूर्णिमा भी कहते हैं, । इस दिन की तरह प्रत्येक दिन गुरु की पूजा करने से जीवन में ज्ञान और सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है । शिष्य अपने गुरु के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। गुरु शिष्य को सही दिशा दिखाने वाले, अज्ञानता का नाश करने वाले और ज्ञान की रोशनी फैलाने वाले होते हैं। इसलिए इस दिन की भांति हम सभी को सदैव अपने गुरु का सम्मान करते हुए उनके द्वारा दिए गए उपदेशों को जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लेना चाहिये ।सुंदरपुर में आयोजित ब्लॉक स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में कक्षा पहली, छठवीं और नौवीं के विद्यार्थियों को शिक्षा का महत्व बताते हुए विधायक रेणुका सिंह ने कहा कि स्कूल में शिक्षक जो कुछ भी पढ़ाते हैं उसे घर जाकर पढ़ना चाहिए । विद्यार्थियों को सुबह जल्दी उठकर पढ़ाई करनी चाहिए । सुबह उठकर पढ़ने से सबक जल्दी याद होता है ।
विधायक ने कार्यकर्ताओं का मनाया जन्मदिन,,देर रात तक सैकड़ों कार्यकर्ता क्षेत्र भ्रमण में रहे विधायक के साथ,,,
अवगत करा दें की भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक रेणुका सिंह की राजनीतिक कार्यकुशलता और नेतृत्व क्षमता जो की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित है। और जिस तर्ज पर उन्होंने बतौर विधायक बिल्कुल नई ऊर्जा और कार्यकर्ताओं के बीच सौहार्द पूर्ण स्वभाव से उनका दिल जीता है। और कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र के मतदाताओं के लिए एक मसीहा के रूप में सामने आईं हैं । इससे क्षेत्र वासियों और सत्ता के बीच विकास की जोरदार वापसी हुई है । साथ ही कार्यकर्ताओं का भी मनोबल बढ़ा है। जिससे छोटे से छोटे कार्यक्रम को भव्य रूप मिल रहा है । अवगत करा दें की भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के जनसमुदाय या भाजपा कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि बड़े पैमाने पर कोरिया और एम सी बी जिले के कट्टर भाजपा कार्यकर्ता विधायक रेणुका सिंह के साथ आंतरिक और सार्वजनिक रूप से जुड़े हैं। जिसका एकमात्र कारण विधायक रेणुका सिंह का सभी लोगों के बीच स्थापित सौहार्द और अपनापन सहित मधुर स्वभाव है । विधायक रेणुका सिंह क्षेत्र की आमजनता और कार्यकर्ताओं के हर सुख और दुख में उस घर के सदस्य के रूप हमेशा खड़ी देखी जाती रही हैं । और जिससे क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी में मजबूती के साथ एकजुटता भी दिख रही है । शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम की समाप्ति पश्चात विधायक रेणुका सिंह अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओ के साथ सोनहत के भाजपा कार्यकर्ता व सोनहत जनपद पंचायत उपाध्यक्ष संदीप जायसवाल के घर पहुंचीं और वहां एकत्रित कई महिला व पुरुष कार्यकर्ताओं का जन्मदिन मनाया और उन्हें शुभकामनाएं दीं । साथ ही क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का जायजा भी लिया ।