पत्रकार भवन में जिले के कलमकारों का समागम, पत्रकार हित में दिए गए कई अहम फैसले, पत्रकार भवन संचालन के लिए समिति समिति…
प्रदीप पाटकर,,संपादक
बैकुंठपुर (कोरिया) / लोकतांत्रिक देशों में व्यवस्थापिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका के बाद सबसे अहम स्तंभ लोकतंत्र का चौथा स्तंभ प्रेस और पत्रकारिता है। जनसरोकार और संसद के साथ क्रियाशील पत्रकारिता जो पैनी नजर रखे शासन प्रशासन के साथ जनता के बीच के शिक्षित धुरी बने। इसकी स्वतंत्रता का हनन ना हो, अंधविश्वास पर कलम चले और शासन सिद्धांत हो। उक्ताशय के विचार वरिष्ठ पत्रकार विनोद शर्मा ने पत्रकार भवन में आयोजित बैठक में बातचीत की।
विदित हो कि स्थानीय पत्रकार भवन में विभिन्न पत्रकार संगठनों के वरिष्ठ पत्रकार, संपादकगण की उपस्थिति में बैठक आयोजित हुई। कार्यक्रम की रूपरेखा पर पत्रकार योगेश चंद्रा ने प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सब एक है, और आज यहां कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर निर्णय लेने उपस्थित हुए है पत्रकार हित ही हमारा उद्देश्य है पत्रकार को अवसर की समता का लाभ हो और वह सुरक्षित जीवन जिए। बैठक में प्रेस क्लब कोरिया के अध्यक्ष, वरिष्ठ संपादक कमलेश शर्मा ने कहा कि पत्रकार जनता और तंत्र को चलायमान करने वाले प्रत्येक इकाई की धुरी है, अगर यह वर्ग नही हो तो सूचनाओं, योजनाओं और जनता की आवाज कौन उठाएगा इसलिए इनका उचित सम्मान इन्हे मिलना जरूरी है। जिला जर्नलिस्ट प्रेस क्लब कोरिया के अध्यक्ष प्रविंद्र सिंह ने कहा कि पत्रकार के लिए जरूरी है वह अपने कलम का सार्थक उपयोग करे। समस्याओं को दिखाए जनहित की पत्रकारिता को प्रेरित हो इसके साथ ही शासन के बढ़िया कार्य जो जमीनी स्तर पर हुए है उसे भी स्थान दें।
संपादक दुष्यंत कुमार ने कहा कि पत्रकार अपने जान को जोखिम में डालकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करते है। निष्पक्ष पत्रकारिता और जनसरोकार की पत्रकारिता करने वालो के लिए कई चुनौतियां है उन्होंने पत्रकार हित और एकता पर बल दिया। वरिष्ठ फारुख ढेबर ने कहा कि पत्रकार के लिए सबसे जरूरी है रोजमर्रा की जिंदगी में समाचार के साथ साथ आय का सुगम साधन की उपलब्धता यह सुनिश्चित होना जरूरी है। पत्रकार मनोज सिंह ने कहा कि पत्रकार हित को लेकर योजना बने, बैठक का समय समय पर आयोजन हो और निर्णयों का सही क्रियान्वयन हो। वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण विभूति तिवारी ने कहा कि पत्रकार अपना कार्य कर रहा है लेकिन उसका उचित मानदेय उसे प्राप्त नही होता वह अपना पूरा समय निकालकर केवल जनता को सूचना पहुंचाने का कार्य करता है उसके लिए भी सोचना जरूरी है जो अमूमन होता नही है। पत्रकार राजन पांडे ने कहा कि पत्रकारों के हित में केवल बात नही कार्य होना जरूरी है। उसके संघर्ष को समझना जरूरी है, उसके दिनचर्या को समझिए कि वह कैसे ग्राम ,जंगल, शहर, आदि स्थानों में मौसम की मार कभी भूखे प्यासे कभी जान को जोखिम में डालकर पत्रकारिता करता है। उसके लिए बने नियम क्रियाशील नही है जो बहुत जरूरी है। पत्रकार कमालुद्दीन ने कहा कि संगठन भले कई है लेकिन सब एकता के सूत्र में बंधे और एक संगठन को लेकर आगे बढ़े। इसी तरह अजीम अंसारी ने कहा कि यह बहुत सुंदर समायोजन है कि सभी यहां उपस्थित है। सभी निर्णय लेकर इस वर्ग के हितबद्ध कार्य करें। अमित श्रीवास्तव ने कहा कि जरूरी है कि बैठक में जो बाते पत्रकार हित में आई है वह सार्थक हो और उस पर कार्य हो। युवा पत्रकार राजू खान ने कहा कि पत्रकारों के साथ अन्याय और कही कही मुंहदेखी हो जाती है, यह नही होनी चाहिए लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कार्यशील है। सभी अपने अपने जगह उचित दायित्व का निर्वहन करते है। युवा पत्रकार शाहबाज आलम ने कहा कि इस फील्ड में कुछ दिक्कते आती है। जो सार्थक लोग है भवन में उनका नाम और बैनर डिस्प्ले होना चाहिए ताकि अन्य को जानकारी मिले।
कार्यक्रम में संवर्त कुमार ‘रूप’ ने कहा कि पत्रकार को विचार में एक होना आवश्यक है, पत्रकारिता का अर्थ है दैनिक कार्य का लेखा जोखा को चित्रित करना और यह बड़ी भूमिका लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को प्रस्तुत करना है। पत्रकारिता के कई आयाम हैं आपके ग्रामीण, शहरी, निगमित, खेल, राजनीति, शासन प्रशासन, पृष्ठ तीन आदि प्रत्येक आयाम में आपके समाचारों में पकड़, आपकी भाषा शैली आपका मुख्य बिंदु और आपका प्रदर्शन महत्व है। कॉपी पेस्ट में ना ग्लेकर थोड़ी मेहनत की जरूरत है इससे आपका समाचार श्रेष्ठ होगा और आपका बैनर फिर आपको वह चाहिए जिसके लिए आप अभिलाषी हैं। उनसे आगे कहा कि आज हमारे वयोवृद्ध जन कनिष्ठ जन सब एक साथ हैं यही दृश्य हमेशा के लिए केवल दलगत और साइंटिस्ट से अधिक की एकता सुनिश्चित होनी चाहिए। ऑक्सफ़ोर्ड प्रदर्शन ने बैठक के दौरान कहा कि आप सभी कलाम के जादूगर सिपाही हैं। और अपनी जगह पर जागरूकता क्रियाशीलता है। इस महत्वपूर्ण बैठक में आपका अपना अमूल्य समय दिया गया है। इसके लिए आप सभी को धन्यवाद। आप सभी की उपस्थिति निश्चित है हम सभी लोग यहाँ पर मौजूद हैं।
दस्तावेज़ भवन के निर्माण के लिए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय दिए गए हैं, जिसमें पत्रकार भवन में ‘प्रेस से मिलिए’ कार्यक्रम का आयोजन हो, जिसमें भाग लेने वाले मंत्री, नेता और अधिकारी शामिल हों, भाजपा कार्यालय को किराए पर लिया जाए, ताकि पत्रकार भवन के संचालन और निर्णय के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा सके। पत्रकार भवन का संचालन होगा इस दृश्य में। इस बैठक में वरिष्ठ शर्मा विनोद, प्रेस क्लब कोरिया के अध्यक्ष कमलेश शर्मा, फारुख ढेबर, नारायण कुमार, प्रविंद सिंह, अमासारिया, योगेश चंद्रा, कृष्ण विभूति तिवारी, अमितश्वर, संवर्त्त कुमार रूप, राजन पांडे, मनोज सिंह, अजीम अख्तर, अजित पाटकर, कमालुद्दीन, तीरजुद्दीन, अजय खान, अजय गुप्ता, अजय रजक, अलीमा आलम, मो शाहबाज आलम, लाल दास महंत कल्ला समेत कई पत्रकार शामिल हैं।