Breaking News

*सूरजपुर पुलिस का मवेशी तस्करों पर कड़ा प्रहार, 90 हजार रूपये कीमत के 3 रास भैंसा सहित 2 गिरफ्तार।*

Crimekillernews.com

Shaurabh sahu 

।सूरजपुर।डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने अवैध कार्यो पर पूर्णतः अंकुश लगाने और ऐसे कृत्य में शामील लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए है। निर्देश के परिपालन में पुलिस थानों के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। 

 दिनांक 15.06.2025 को थाना प्रतापपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि एक पिकअप वाहन में 3 रास भैंसा लोड़ अम्बिकापुर से झारखण्ड की ओर क्रूरतापूर्वक ले जाया जा रहा है। थाना प्रतापपुर पुलिस ने ग्राम धरमपुर में घेराबंदी कर पिकअप वाहन को रोकवाया गया जिसमें 2 व्यक्ति थे वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 3 रास भैसा को ठूसकर क्रूरतापूर्वक परिवहन करते पाया गया। दोनों व्यक्ति से भैसा खरीदी, बिक्री व परिवहन संबंधी दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए। पूछताछ पर दोनों ने भैसा को लुण्ड्रा से लोडकर बिक्री करने झारखण्ड जाना बताए। जिनके कब्जे से 3 रास भैंसा कीमत करीब 90 हजार रूपये व परिवहन में प्रयुक्त पिकअप वाहन को जप्त कर पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11(1)(घ) एवं छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4,6,10 के तहत कार्यवाही कर आरोपी मोहम्मद रमजान पिता पीर मोहम्मद उम्र 28 वर्ष व मोहम्मद हुसैन पिता स्व. दिल मोहम्मद उम्र 52 वर्ष दोनों निवासी ग्राम पहिया, थाना चंदौरा को गिरफ्तार किया है। कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी प्रतापपुर सौरभ उईके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रतापपुर अमित कौशिक, एएसआई कुसुमकांता लकड़ा, आरक्षक जयप्रकाश पन्ना, सत्य नारायण, निशांत टोप्पो, सैनिक दिलबर सांडिल्य व अजय सक्रिय रहे।

About pradeep patwa

Check Also

*तहसील साहू संग सूरजपुर का हुआ निर्वाचन ओमप्रकाश साहू बने तहसील अध्यक्ष*

Crimekillernews.com सूरजपुर , छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के निर्देशानुसार एवं जिला साहू संघ सूरजपुर के …