Breaking News

इस कदर हैवान बन बैठा पुत्र छत्तीसगढ़ राज्य के सूरजपुर जिले की घटना।

Crimekillernews.com

रिपोर्टर, सौरभ साहू ,

सूरजपुर रिश्तो को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है ,,,जहां शराब के नशे में एक कलयुगी पुत्र हैवान बन बैठा और अपने पिता को पिट पिटकर मौत की नींद सुला दिया,,,, दरअसल यह पूरा मामला कुमदा बस्ती का है जहां बीती रात बेचन सिंह अपने बेटे अहिबरन के साथ शराब पी रहा था और इसी दौरान दोनो के बीच बेचे गए जमीन के पैसों को लेकर विवाद हो गया ,,, जिसके बाद शराब के नशे में चूर आरोपी इस कदर हैवान बन गया कि वह तबतक अपने पिता को पिटता रहा जब तक उसकी मौत नही हो गई,,, सुबह जब पड़ोसियों को घटना के बारे में जानकारी लगी तो उन्होंने विश्रामपुर पुलिस को इसकी सूचना दी,,, जिसके बाद पुलिस मोके पर पहुच आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

About pradeep patwa

Check Also

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का समयमान वेतन के लाभ से वंचित कर्मचारी परेशान।

Crimekillernews.comक्राइम किलर न्यूज।छत्तीसगढ़। आखिरकार जिम्मेदार कौन शासन या जिला शिक्षा अधिकारी  समयमान वेतन का लाभ …