अवैध तरीके से लकड़ी की कटाई कर फर्नीचर व्यवसायियों से मिलीभगत और खुलेआम भ्रष्टाचार।
मनेंद्रगढ़/बिहारपुर:- मनेंद्रगढ़ वन मंडल के बिहारपुर वन परिक्षेत्र में इन दिनों लकड़ी की कटाई धड्डले से किया जा रहा है विभागीय सूत्रों के जानकारी अनुसार आपको बता दें की विभाग के कुछ आल्हा अधिकारियों के संरक्षण में अवैध कटाई का कारोबार खुलेआम किया जा रहा है ऐसा कहना गलत नही होगा की रक्षक ही बन रहे भक्षक जी हां अभी मनेंद्रगढ़ वन मंडल अवैध लकड़ियों की कटाई मामले में खूब सुर्खियां बटोर रहा है अभी हालही में भरतपुर सोनहत विधान सभा के पूर्व विधायक वा विपक्ष के नेता गुलाब कमरों ने भी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को मनेंद्रगढ़ वन मंडल में उच्च अधिकारियों के सह से लकड़ी तस्करी मामले में पत्र के माध्यम से चिंता जाहिर किए हैं।
विशेष१:- विभागीय सूत्र का विभाग में बैठे भ्रष्टाचारियों ने खोला पोल विभाग का दावा फेल की हम अपने सूत्र को जाहिर नहीं होने देते।
स्थानीय लोगों एवं सूत्रों का कहना है की निम्न स्तर के अधिकारियों से लेकर उच्च स्तर के अधिकारियों के साठगांठ से अवैध लकड़ी तस्करी का गोरख अवैध कारोबार चल रहा है जिसको लीड करने वाले वनमंडलाधिकारी अपने अफसर शाही रवैए के लिए जाने जाते है स्थानीय लोगों का कहना है की अवैध लकड़ी कटाई मामले में उच्च स्तरीय समिति गठित कर जांच किया जाए।
विशेष२:- खबर लगाने पर पत्रकारों को दिखाते है अफसर शाही मानहानि जैसे गतिविधियों को देते है अंजाम।