Breaking News

मनेंद्रगढ़ वन मंडल बड़े सफाई से अवैध कटाई पर पर्दा डाले हुए है।

Crimekillernews.com

*पूर्व में फर्नीचर व्यवसाई के यहां छापा पड़ा और कार्यवाही भी विभाग ने किया था इस बार ऐसा क्या हुआ की लकड़ी मिलने के बाद पंचनामा में खेल हो गया*

मनेंद्रगढ़:- दरअसल मनेंद्रगढ़ वन मंडल की टीम ने अभी हालही में विगत मंगलवार को प्रधान मुख्य संरक्षक सरगुजा वन वृत्त और मनेंद्रगढ़ वन मंडल के इंचार्ज डीएफओ ऋषभ जैन के निर्देशों पर छापेमार की कार्यवाही फर्नीचर व्यवसाई जो की वन परिक्षेत्र विहारपुर के बरबरपुर बीट अंतर्गत उजियारपुर ग्राम पंचायत में वर्मा फर्नीचर मार्ट के नाम को घर पर लिखवाकर जंगल से अवैध लकड़ी की कटाई कराकर फर्नीचर के बड़े बड़े सामानों को बनाकर मार्केट में सप्लाई करता है आपको बता दें की विगत के इस लकड़ी के व्यवसाई के यहां छापेमार कार्यवाही की गई थी जिसमे जंगल के बेस्कीमती पेड़ जैसे की सागौन की सिल्लियां और सराई के बड़े बड़े सिल्लियां कार्यवाही के दौरान वन विभाग की टीम ने बरामद की थी फिर न जाने किस प्रकार की सेटिंग हुई की विभाग के उच्च अधिकारी मूक दर्शक बन गए। इस बार के छापेमार कार्यवाही में अवैध लकड़ी तो अधिकारियों के द्वारा देखा गया और सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म में भी चल गया किंतु पंचनामा विभाग की टीम ने इस तरह बना दिया की जैसा कुछ मिला ही न हो और यहां पर किसी प्रकार की अवैध गतिविधि नहीं हो रही हो जबकि पूर्व में वन विभाग ने छापा मार कर सिद्ध कर दिया था की इस लकड़ी के व्यवसाई के यहां लोकल जंगल की लकड़ी को अवैध रूप से कटाई करवाकर फर्नीचर के कार्यों में उपयोग किया जा रहा है।

About pradeep patwa

Check Also

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का समयमान वेतन के लाभ से वंचित कर्मचारी परेशान।

Crimekillernews.comक्राइम किलर न्यूज।छत्तीसगढ़। आखिरकार जिम्मेदार कौन शासन या जिला शिक्षा अधिकारी  समयमान वेतन का लाभ …