*एमसीबी जिले के झगड़ा खांड नगर पंचायत अंतर्गत का मामला*
एमसीबी/झगड़ाखांड:- जिले में भू माफियाओं का आतंक मुख्य रूप से मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले का मुख्यालय जहां पर कलेक्ट्रेट स्थापित किया गया है ग्राम पंचायत चैनपुर और दूसरा बड़ा क्षेत्र नगर पंचायत झगड़ा खांड इन दोनों क्षेत्रों में लगातार भू माफियाओं का आतंक पसरा हुआ है।
*अभी हालही में एक रिटायर्ड एसीसीएल कर्मी के बेटों का आतंक नगर पंचायत मार खा रहा है*
जी हां मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि जिले के झगड़ा खांड नगर पंचायत में रिटायर्ड एसीसीएल कर्मी के बेटों के द्वारा लगातार नजूल की भूमि अधिग्रहण किया जा रहा है सूत्र के अनुसार इनके बड़े बड़े कारनामों की मार खाता आ रहा है नगर पंचायत..अंतर्गत ही प्रशासनिक अधिकारियों एवं नेताओं की मिली भगत कर कई जमीनों में अधिग्रहण कर बेंच दिया जा रहा है…..सूत्र ने बताया कि नगर पंचायत झगड़ा खांड के अध्यक्ष, सीएमओ,एवं पूर्व उपाध्यक्ष की मिली भगत से नजूल जमीन को दबंगई से टारगेट कर अधिग्रहण(कब्जा) करते है और सेटिंग से नजूल की भूमि को बेचने का कारोबार किया जा रहा है।