Breaking News

सीधी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, गांजा की खेप के साथ अंतर्राज्यीय गिरोह के 04 आरोपी एवं 1 अपचारी बालक को किया गिरफ्तार।

Crimekillernews.com

मड़वास पुलिस ने 47 किलो मादक पदार्थ गांजा, व स्कार्पियो वाहन समेत लगभग 18 लाख 46 हजार रूपए कीमती मशरुका किया जप्त।

सीधी।

पुलिस अधीक्षक डॉ रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द श्रीवास्तव व एसडीओपी कुसमी सुश्री रोशनी ठाकुर के कुशल मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी मझौली उनि दीपक बघेल के नेतृत्व में चौकी प्रभारी मड़वास उप निरी० केदार परौहा एवं टीम ने गांजा की तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 04 आरोपी एवं 1 अपचारी बालक को गिरफ्तार कर 47 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा किया गया जप्त।

मामले का सझिप्त विवरणः चौकी प्रभारी मड़वास उनि केदार परौहा को कल दिनांक 04/04/25 को जरिये मुखविर सूचना मिली की जनकपुर (छ.ग.) से एक स्कार्पियो में लोड़ कर बड़ी मात्रा में अबैध मादक पदार्थ गांजा टमसार गोतरा तरफ से ला रहे है। सूचना प्राप्त होते ही चौकी प्रभारी मड़वास ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराया एवं उनके निर्देशानुसार दो टीमें गठित कर सूचना की तस्दीक एवं कार्रवाई हेतु ग्राम भदौरा में उक्त वाहन के आने का इन्तजार किया गया जो कुछ समय बाद गोतरा तरफ से सफेद रंग की स्कार्पियो आती दिखी जिसका नम्बर एमपी 17 सीबी 8327 था जो पुलिस को देख कर भागने का प्रयास किया जिसे हमराही स्टाफ की मदद से रोका गया। वाहन में बैठे व्यक्तियों का नाम पता पूछा गया जो अपना नाम 1. ऋषिमुनि कुशवाहा पिता भैयालाल कुशवाहा सा. नारो थाना मझौली जिला सीधी, 2. वैभव तिवारी पिता तरूण तिवारी सा. गोविन्दगढ़ थाना गोविन्द गढ़ जिला रीवा 3. रावेन्द्र साहू पिता राजकुमार साहू सा. जमोडी खुर्द थाना जमोड़ी जिला सीधी. 4. उत्कर्ष द्विवेदी पिता संतोष द्विवेदी सा. जमोडी खुर्द थाना जमोडी जिला सीधी एवं 5 विधि विरूद्ध बालक होना बतायें। तत्पश्चात उक्त स्कार्पियो वाहन की तलाशी लेने पर वाहन से 47 किलो अबैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 8 लाख 46 हजार रूपये प्राप्त हुआ एवं एक संफेद रंग की स्कार्पियो कीमती 10 लाख रूपये कुल कीमती 18 लाख 46 हजार रूपये का जप्त कर एनडीपीएस की धारा 8/20बी का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।

सराहनीय योगदानः- उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी मझौली उनि दीपक बघेल, चौकी प्रभारी मड़वास उनि. केदार परीहा, सउनि. राजकुमार सिह प्रआर.424 गोविन्द नारायण सिंह प्रआर. 211 हृदयलाल दीवान, प्रआर. 34 सूर्यप्रताप सिंह, प्रआर. 422 चूड़ामणि सिंह, प्रआर.69 अंजीत वर्मा, आर. 518 सखाराम धर्वे आर.635 मोनू राठौर का अहम योगदान रहा ।

About pradeep patwa

Check Also

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का समयमान वेतन के लाभ से वंचित कर्मचारी परेशान।

Crimekillernews.comक्राइम किलर न्यूज।छत्तीसगढ़। आखिरकार जिम्मेदार कौन शासन या जिला शिक्षा अधिकारी  समयमान वेतन का लाभ …