Breaking News

*जगह जगह पुलिस प्रशासन की नजर फिर भी धडल्ले से बेची जा रही नशीली शिरफ ओनरेक्स*

Crimekillernews.com

 

सिंगरौली/निवास

 

*बच्चा बच्चा जान रहा है की नशीली शिराफ कहा मिलती है लेकिन अब तक कोई कार्यवाही न होना संदेह का विषय।*

 

सिंगरौली:- दरसल जानकारी सिंगरौली जिले से निकल कर आ रही है की जिले के निवास चौकी एवम निगरी चौकी अंतर्गत अवैध रूप से नशीली शिरफ़ ओनरेक्स की बिक्री की जा रही है धडल्ले से यह शिरफ़ धीमी गति से आपके बौद्धिक एवम शारीरिक क्षमताओं को नष्ट करता है।

 

प्रशासन की नाकामी का नतीजा भुगत रही युवा पीढ़ी।

 

सूत्र कथन अनुसार जानकारी निकल कर आई है की लगातार सिंगरौली जिले के निवास निगरी क्षेत्र में अवैध रूप ओनरेक्सा नशीली दवाई के रूप में बेची जा रही है जिससे युवा पीढ़ी प्रभावित होती जा रही है लेकिन जिला प्रशासन को एवम पुलिस प्रशासन को भनक तक नहीं लग रही है इस प्रकार से जगह जगह प्रतिबंधित मादक पदार्थ को जगह जगह बेचना अपराध को बढ़ावा देना हुआ।

 

सूत्रकथन:- बच्चा बच्चा जान रहा है की नशीली शिरफ कहा मिल रही है किंतु संबंधित को इस प्रकार का कृत्य नही करना चाहिए।

About pradeep patwa

Check Also

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का समयमान वेतन के लाभ से वंचित कर्मचारी परेशान।

Crimekillernews.comक्राइम किलर न्यूज।छत्तीसगढ़। आखिरकार जिम्मेदार कौन शासन या जिला शिक्षा अधिकारी  समयमान वेतन का लाभ …