Breaking News

*एमसीबी जिले में अवैध रूप से संचालित हो रहे जिमघर, बिना लाइसेंस और प्रमाणपत्र के हो रहा संचालन*

Crimekillernews.com

*जिले में कई जिम घरों के पास नहीं हैं आवश्यक लाइसेंस, प्रशिक्षकों के पास भी नहीं है मान्य डिग्री*

*रिपोर्ट:- भूपेंद्र सिंह गंभीर*

 *क्राइम किलर न्यूज *

*एमसीबी/मनेंद्रगढ़*- जिले में बिना किसी विशिष्ट प्रमाण और लाइसेंस के कई जिमघर संचालित हो रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, इन जिमों के पास न तो शॉप एंड एस्टेब्लिशमेंट लाइसेंस है और न ही ट्रेड लाइसेंस, जिससे यह स्पष्ट होता है कि ये जिम बिना किसी वैध अनुमति के काम कर रहे हैं।

इतना ही नहीं, इन जिमों में काम करने वाले प्रशिक्षकों के पास भी किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रशिक्षण कोर्स की डिग्री नहीं है। ऐसे में जिम जाने वाले लोगों की सेहत पर खतरा मंडरा रहा है।

*बिना अनुमति बेचे जा रहे प्रोटीन और सप्लीमेंट, स्वास्थ्य के लिए बड़ा खतरा*

 शहर में न सिर्फ जिमघर, बल्कि दुकानों में भी बिना अनुमति के बॉडी बिल्डिंग से जुड़े प्रोटीन सप्लीमेंट्स बेचे जा रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, ये प्रोडक्ट्स शरीर के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं, खासकर तब जब इन्हें बिना डॉक्टर या पोषण विशेषज्ञ की सलाह के लिया जाए।

*प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल*

 इस पूरे मामले में संबंधित विभागों की चुप्पी चिंताजनक है। अब तक प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जिससे यह सवाल उठता है कि क्या विभाग इन अवैध गतिविधियों को अनदेखा कर रहा है?

*जनता में आक्रोश, प्रशासन से कार्रवाई की मांग*

 शहरवासियों ने मांग की है कि जल्द से जल्द अवैध रूप से चल रहे जिमघरों और बिना अनुमति बिक रहे प्रोटीन सप्लीमेंट्स पर कड़ी कार्रवाई की जाए। स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त प्रतिबंध लगाया जाए, ताकि लोगों की जान से खिलवाड़ न हो सके।

About pradeep patwa

Check Also

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का समयमान वेतन के लाभ से वंचित कर्मचारी परेशान।

Crimekillernews.comक्राइम किलर न्यूज।छत्तीसगढ़। आखिरकार जिम्मेदार कौन शासन या जिला शिक्षा अधिकारी  समयमान वेतन का लाभ …