Breaking News

Emerging Stars of Chhattisgarh 2024 Awards.

Crimekillernews.com

देश के प्रतिष्ठित अखबार दैनिक भास्कर पत्र समूह के इमर्जिंग स्टार्स ऑफ छत्तीसगढ़ 2024 समारोह में श्री अरुण सावजी माननीय उप मुख्यमंत्री छग शासन के द्वारा श्रीमती वंदना जायसवाल,सचिव न्यू लाईफ़ हेल्थ एंड एजुकेशन सोसाइटी,बैकुंठपुर को सम्मानित किया गया . उक्त कार्यक्रम में समाजसेवी, शिक्षाविद, उद्यमी, डॉक्टर्स एवं अपने क्षेत्र में विशेष मुकाम हासिल करने वाले प्रतिभाशाली महानुभावों को सम्मानित किया गया .

इस अवसर पर दैनिक भास्कर के स्टेट हेड श्री देवेश सिंह जी, स्टेट एडिटर श्री शिव दुबे जी, स्टेट एडिटर इमर्जिंग मार्केट हेड श्री प्रवीण नेमा जी एवं स्टेट एडिटर इमर्जिंग मार्केट श्री परीक्षित त्रिपाठी जी, सीनियर रिपोर्टर अश्विनी पांडे जी एवं गणमान्य जन उपस्थित रहे।

About pradeep patwa

Check Also

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का समयमान वेतन के लाभ से वंचित कर्मचारी परेशान।

Crimekillernews.comक्राइम किलर न्यूज।छत्तीसगढ़। आखिरकार जिम्मेदार कौन शासन या जिला शिक्षा अधिकारी  समयमान वेतन का लाभ …