Breaking News

धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने महिला की मदद करते हुए जनता से किए मदद की अपील।

Crimekillernews.com

जलकर खाक हुआ घर महिला गंभीर रूप से हुई घायल अब इलाज जबलपुर हॉस्पिटल में।

प्रदीप पटवा

सीधी:- जिले के धौहनी विधानसभा के विधायक कुंवर सिंह टेकाम को जब इस बात का पता चला की वन सुकुली पटेरिया निवासी पुष्पा तिवारी के घर में दुर्भाग्य बस आग लग गई और पूरा घर और आग से घर को बचाती महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गई तो उनके द्वारा प्रशासनिक अमले को तत्काल प्रभाव में प्रशासनिक मदद करने का आदेश दिया एवम स्वयं के खाते से पीड़ित महिला को 2500 रुपए का अनुदान राशि प्राप्त कराए।

सोशल मीडिया के प्लेटफार्मो में पीड़ित महिला की मदद की अपील।

वायरल पोस्ट के अनुसार अपील करते हुए माननीय विधायक के द्वारा सभी आदरणीय महानुभाव,देवतुल्य गणमान्य व्यक्ति,सामाजिक कार्यकर्ता,आप सभी को सूचित किया जाता है की पीड़ित महिला अपने घर को बचाने के लिए आग बुझाने के प्रयास में पीड़िता स्वयं जल गई जिनकी हालत अत्यंत दयनीय है जिनका उपचार मेडिकल कॉलेज जबलपुर में चल रहा है।पीड़िता अत्यंत गरीब है घराने से है,जिनके छोटे छोटे बच्चे हैं,प्रशासनिक तौर पद मदद किया जा रहा है आप सभी जनता जनर्दन सभी यथा संभव मदद कर गरीब पीड़ित महिला की मदद करने की कृपा करें

खाता क्रमांक 3912399439

बैंक नाम सेंट्रल बैंक आफ इंडिया

आईएफएससी कोड. CBIN0282690

खाता धारक पुष्पा देवी तिवारी।

About pradeep patwa

Check Also

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का समयमान वेतन के लाभ से वंचित कर्मचारी परेशान।

Crimekillernews.comक्राइम किलर न्यूज।छत्तीसगढ़। आखिरकार जिम्मेदार कौन शासन या जिला शिक्षा अधिकारी  समयमान वेतन का लाभ …