जलकर खाक हुआ घर महिला गंभीर रूप से हुई घायल अब इलाज जबलपुर हॉस्पिटल में।
प्रदीप पटवा
सीधी:- जिले के धौहनी विधानसभा के विधायक कुंवर सिंह टेकाम को जब इस बात का पता चला की वन सुकुली पटेरिया निवासी पुष्पा तिवारी के घर में दुर्भाग्य बस आग लग गई और पूरा घर और आग से घर को बचाती महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गई तो उनके द्वारा प्रशासनिक अमले को तत्काल प्रभाव में प्रशासनिक मदद करने का आदेश दिया एवम स्वयं के खाते से पीड़ित महिला को 2500 रुपए का अनुदान राशि प्राप्त कराए।
सोशल मीडिया के प्लेटफार्मो में पीड़ित महिला की मदद की अपील।
वायरल पोस्ट के अनुसार अपील करते हुए माननीय विधायक के द्वारा सभी आदरणीय महानुभाव,देवतुल्य गणमान्य व्यक्ति,सामाजिक कार्यकर्ता,आप सभी को सूचित किया जाता है की पीड़ित महिला अपने घर को बचाने के लिए आग बुझाने के प्रयास में पीड़िता स्वयं जल गई जिनकी हालत अत्यंत दयनीय है जिनका उपचार मेडिकल कॉलेज जबलपुर में चल रहा है।पीड़िता अत्यंत गरीब है घराने से है,जिनके छोटे छोटे बच्चे हैं,प्रशासनिक तौर पद मदद किया जा रहा है आप सभी जनता जनर्दन सभी यथा संभव मदद कर गरीब पीड़ित महिला की मदद करने की कृपा करें
खाता क्रमांक 3912399439
बैंक नाम सेंट्रल बैंक आफ इंडिया
आईएफएससी कोड. CBIN0282690
खाता धारक पुष्पा देवी तिवारी।