Breaking News

अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने रायपुर में कला का प्रदर्शन किया

Crimekillernews.com

रायपुर: राजमाता श्रीमती देवेंद्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अंबिकापुर के 2024 बैच के 28 छात्रों ने बालाजी मेडिकल कॉलेज, रायपुर में आयोजित अंतर चिकित्सा महाविद्यालय प्रतियोगिता में 07.03.2025 & 08.03.2025 को अपनी कला का प्रदर्शन किया। छात्रों ने डीन डॉ. अविनाश मेश्राम के मार्गदर्शन में विभिन्न कला रूपों में भाग लिया।

छात्रों ने निम्नलिखित विषयों पर अपनी कला का प्रदर्शन किया:

 * रंगोली: श्रेया वर्मा और साक्षी कंवर ने “नशे को ना कहें” और “दहेज प्रथा बंद करो” जैसे सामाजिक मुद्दों पर रंगोली बनाई।

फ्री

 * नाटक: स्नेहिल, सौम्या, अमन, अभिज्ञान, वंश यादव, वंश सोमरा, अनिकेत, अक्षत, मंजू और किरण ने “नीट यूजी 2024-25 घोटाला” जैसे ज्वलंत मुद्दों पर एक नाटक प्रस्तुत किया।

 * एक्सटेम्पोर भाषण: अमृता मिश्रा और सृष्टि खटकवार ने “जिंदगी में सारा झगड़ा ही ख्वाहिशों का है, जीवन के भाग दौड़ में जिंदगी के लम्हे न भूले” विषय पर एक्सटेम्पोर भाषण दिया।

 * स्पॉट पेंटिंग: हिमानी कुर्रे ने स्पॉट पेंटिंग की।

छात्रों ने अपनी कला के माध्यम से समाज में जागरूकता फैलाने का प्रयास किया। उनकी प्रस्तुतियों को दर्शकों ने खूब सराहा।

About pradeep patwa

Check Also

‘न्यू लाईफ‘‘ में मना अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

Crimekillernews.com बैकंठपुरः- ‘‘न्यू लाईफ‘‘ हेल्थ एण्ड ऐजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित ‘‘न्यू लाईफ‘‘ इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग, …