Breaking News

सचिव महेंद्र शुक्ल ने किया लाखों की हेरा फेरी कार्यवाही से दूर है अधिकारी, हुई शिकायत..आलोक मिश्रा

Crimekillernews.com

सचिव महेंद्र शुक्ल ने किया लाखों की हेरा फेरी कार्यवाही से दूर है अधिकारी, हुई शिकायत..

 

#सीधी।आपको बताते चले की सीधी जिले के मझौली जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत भुमका में सचिव महेंद्र शुक्ला द्वारा व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार किया गया है एक मामला प्रकाश में आया है कि पंचायत भुमका अंतर्गत ग्राम परासी में कूप निर्माण का है जहां सचिव द्वारा कूप निर्माण (अरुणा देवी के खेत में) की लगभग 80000 मटेरियल एवं मजदूरी की राशि भूपेंद्र फ्लाई ऐश एवं अपने चाहते आदमियों के खाते में डालकर वापस ले ली गई शिकायतकर्ता के द्वारा विधायक धौहनी विकास यात्रा, एसडीएम, सीईओ,सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की गई आज तक पदार्थ एवं मजदूरों की मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया ना ही भ्रष्टाचारी सचिव के ऊपर कोई कार्रवाई की गई अधिकारियों के द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया जाता है आखिर ऐसे भ्रष्ट सचिव पर किसका हाथ है शिकायतकर्ता द्वारा कोर्ट की शरण में जाने की बात कही गई है सबसे बड़ी बात तो यह है कि जिन मजदूरों ने काम ही नहीं किया है उनके खाते में राशि डाली गई एवं भूपेंद्र फ्लाई ऐश के नाम से लोहा, सीमेंट की कहानी क्षेत्र में दुकान ही नहीं है फिर भी सचिव द्वारा फर्जी तरीके से राशि डालकर वापस ले ली गई जबकि शिकायतकर्ता के द्वारा कृष्ण ट्रेडर्स से लोहा छड गिट्टी रहता आदि खरीदा गया था लेकिन सचिव द्वारा कल कृष्णा ट्रेडर्स को 30000 भुगतान किया गया सचिन के द्वारा ऐसे हजारों भ्रष्टाचार किए गए हैं जैसे सड़क निर्माण शौचालय पंचायत भवन बाउंड्री सहित निर्माण तालाब निर्माण आदि शिकायतकर्ता का कहना है कि कलेक्टर महोदय सहित जनपद के आला अधिकारियों से आग्रह है कि भ्रष्ट सचिव महेंद्र शुक्ला को हटाकर जांच कर भुगतान कराया जाए।

About pradeep patwa

Check Also

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का समयमान वेतन के लाभ से वंचित कर्मचारी परेशान।

Crimekillernews.comक्राइम किलर न्यूज।छत्तीसगढ़। आखिरकार जिम्मेदार कौन शासन या जिला शिक्षा अधिकारी  समयमान वेतन का लाभ …