मनरेगा के कार्यों में धांधली फर्जी हाजिरी लगाकर लाखों का घोटाला।
pradeep patwa
February 26, 2025
अंतराष्ट्रीय, अन्य, अन्य राज्य, ई-पेपर, खेल जगत, छत्तीसगढ़, दुर्ग संभाग, धर्म, बस्तर संभाग, बिजनेस, बिलासपुर संभाग, मध्यप्रदेश, राजनीति, रायपुर संभाग, राष्ट्रीय, विज्ञानं, वीडियो, संपादकीय, सरगुजा संभाग
202 Views
मामला सीधी जिले के ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना के तहत राशि का आहरण और बंदरबांट।
सीधी/मध्यप्रदेश :- भारत सरकार (केंद्र सरकार) की महत्वपूर्ण योजना नरेगा(मनरेगा)में ग्राम पंचायतों में मनमानी एवम फर्जी हाजिरी लगाकर भुगतान का मामला किसी न किसी ग्राम पंचायत में सुनने को मिलता ही रहता है क्या सरकार भ्रष्टाचार का जन्मदात्री बनती जा रही ऐसा ही मामला सीधी जिले के मझौली जनपद में देखने को मिल रहा है जहां पर मनरेगा के कार्यों को जेसीबी के माध्यम से करवा कर फर्जी हाजिरी लगाकर ग्रामीणों से आहरण किया जा रहा है विश्वस्त सूत्रों के अनुसार जानकारी मिली है की सरपंच सचिव एवं जनपद के उच्च अधिकारियों के सह से इस प्रकार के कामों को अंजाम दिया जा रहा है सवाल यहां उठ रहा है की इस प्रकार के भ्रष्टाचार पर उच्च अधिकारियों की सांठगांठ पर केंद्र सरकार एवम राज्य सरकार के द्वारा कार्यवाही होगी या नहीं।