Breaking News

मनरेगा के कार्यों में धांधली फर्जी हाजिरी लगाकर लाखों का घोटाला।

Crimekillernews.com

मामला सीधी जिले के ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना के तहत राशि का आहरण और बंदरबांट।

सीधी/मध्यप्रदेश :- भारत सरकार (केंद्र सरकार) की महत्वपूर्ण योजना नरेगा(मनरेगा)में ग्राम पंचायतों में मनमानी एवम फर्जी हाजिरी लगाकर भुगतान का मामला किसी न किसी ग्राम पंचायत में सुनने को मिलता ही रहता है क्या सरकार भ्रष्टाचार का जन्मदात्री बनती जा रही ऐसा ही मामला सीधी जिले के मझौली जनपद में देखने को मिल रहा है जहां पर मनरेगा के कार्यों को जेसीबी के माध्यम से करवा कर फर्जी हाजिरी लगाकर ग्रामीणों से आहरण किया जा रहा है विश्वस्त सूत्रों के अनुसार जानकारी मिली है की सरपंच सचिव एवं जनपद के उच्च अधिकारियों के सह से इस प्रकार के कामों को अंजाम दिया जा रहा है सवाल यहां उठ रहा है की इस प्रकार के भ्रष्टाचार पर उच्च अधिकारियों की सांठगांठ पर केंद्र सरकार एवम राज्य सरकार के द्वारा कार्यवाही होगी या नहीं।

About pradeep patwa

Check Also

अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने रायपुर में कला का प्रदर्शन किया

Crimekillernews.com रायपुर: राजमाता श्रीमती देवेंद्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अंबिकापुर के 2024 बैच के …