Breaking News

लोकतंत्र के पर्व पर भाजपा जिला अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने किया मतदान,,दिया सुशासन के मजबूती का संदेश 

Crimekillernews.com

2 जि. पं. क्षेत्र 42 ग्राम पंचायत व 10 ज.पं. के लिए आयोजित चुनाव हेतु श्री तिवारी ने गृह ग्राम बूथ घुघरा में किया मतदान 

बैकुंठपुर कोरिया – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण मतदान दिवस 17 फरवरी को कोरिया जिले अंतर्गत सोनहत विकासखंड में दो जिला पंचायत क्षेत्र व 42 ग्राम पंचायत सहित 10 जनपद पंचायत क्षेत्र हेतु चुनाव सम्पन्न कराया जा रहा है । जिस लोकतंत्र के पर्व अवसर पर कोरिया जिले के भाजपा जिला अध्यक्ष श्री देवेंद्र तिवारी अपने गृह ग्राम घुघरा पहुंचे और मतदान किया । मतदान दिवस पर जिला अध्यक्ष श्री देवेंद्र तिवारी ने आमजन से अपील करते हुए कहा की प्रिय मतदाता बंधुओं व बहनों आपका एक एक वोट आपके उज्ज्वल भविष्य के साथ राष्ट्र की उन्नति और जनकल्याण के कार्यों के लिए बड़ी भूमिका दर्ज करता है। आपका एक वोट देश प्रदेश व जन जन के बीच मजबूत लोकतंत्र को स्थापित करता है।साथ ही राष्ट्र की अखंडता और संप्रभुता की रक्षक सशक्त नेतृत्व की नींव को मजबूती प्रदान करता है । श्री तिवारी ने कोरिया जिले के समस्त मतदाताओं से आगामी आयोजित होने वाले चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने का आग्रह किया और कुशासन व भ्रष्टाचार सहित अराजकता के खिलाफ लामबंद होकर अपने मतदान के माध्यम से सुशासन की सरकार को स्थापित करने का अपील किया ।

About pradeep patwa

Check Also

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का समयमान वेतन के लाभ से वंचित कर्मचारी परेशान।

Crimekillernews.comक्राइम किलर न्यूज।छत्तीसगढ़। आखिरकार जिम्मेदार कौन शासन या जिला शिक्षा अधिकारी  समयमान वेतन का लाभ …