एमसीबी/छत्तीसगढ
आचार संहिता पूरे छत्तीसगढ़ में लागू है,,,चुनाव को जीतने राजनैतिक दलों में होड़ मची हुई है साम दाम दण्ड भेद सभी को अपना चुके नेताओं ने आचार सहिता के सभी नियम कानूनों का जमकर धज्जियां उड़ाते दिख रहे है इसी बीच मनेंद्रगढ़ से जानकारी निकल कर आई है की चुनाव प्रचार के लिए नेताओं ने शासकीय होडिंग तथा सशाकीय भवनों तक को छोड़ नही रहे जानकारी अनुसार आपको बता दें कि बिना परमिशन ही सरकारी लाभों का प्रचार प्रसार के लिए जो शशाकीय होडिंग का उपयोग शासन करती है प्रचार प्रसार हेतु आम जन लोगों को जानकारी पहुंचने हेतु लगाया जाता है वहां पर नेता जी ने बिना परमिशन के ही अपना प्रचार प्रसार पोस्टर लगवा दिया…crime killer news निष्पक्ष जनता को सभी खबरों से रूबरू करता रहेगा।अब देखना यह है आचार संहिता के नियमों के उल्लंघन पर चुनाव आयोग वा प्रशासन की कार्यवाही किस हद की जाएगी इससे पहले भी नेता जी ठीक चुनाव से पहले जनपद निधि का दुरूपोग कर समूचे क्षेत्र में कुर्षियां बटवा दिया था नाम जद तरीके से।