News set 📐
बैकुंठपुर/कोरिया:-आपको बता दें कोरिया जिले से एक नई जानकारी निकल के सामने आई है जिसमे नहर के मेंटीनेंस के नाम लाखों करोड़ों का भ्रष्टाचार हुआ है। सरकार एवम शासन के परियोना अनुसार बनाएं गए नहरों का जरूरत अनुसार सुधार किया जाता है और सालाना करोड़ों रुपए शासन प्रदान करती है।यह पूरा मामला कोरिया जिले के जल संसाधन विभाग से है जहां पर नहर के मेंटीनेंस के नाम सालाना केवल दस्तावेजों में लाखों करोड़ों रुपए का आहरण किया जाता है।जानकारी प्रदाता के अनुसार जल संसाधन विभाग कोरिया में हो रहे घोटालों की जानकारी, शासन प्रशासन से कार्यवाही की मांग की एवम जिले में बैठे वर्षो से अधिकारियों की जांच करने की अपील।
बड़े भ्रटाचार का खुलासा..क्राइम किलर न्यूज