Breaking News

बड़ी खबर…नहर परियोजना के तहत मेंटीनेंस नाम करोड़ों का घोटाला।

Crimekillernews.com

News set 📐

 

बैकुंठपुर/कोरिया:-आपको बता दें कोरिया जिले से एक नई जानकारी निकल के सामने आई है जिसमे नहर के मेंटीनेंस के नाम लाखों करोड़ों का भ्रष्टाचार हुआ है। सरकार एवम शासन के परियोना अनुसार बनाएं गए नहरों का जरूरत अनुसार सुधार किया जाता है और सालाना करोड़ों रुपए शासन प्रदान करती है।यह पूरा मामला कोरिया जिले के जल संसाधन विभाग से है जहां पर नहर के मेंटीनेंस के नाम सालाना केवल दस्तावेजों में लाखों करोड़ों रुपए का आहरण किया जाता है।जानकारी प्रदाता के अनुसार जल संसाधन विभाग कोरिया में हो रहे घोटालों की जानकारी, शासन प्रशासन से कार्यवाही की मांग की एवम जिले में बैठे वर्षो से अधिकारियों की जांच करने की अपील।

 

बड़े भ्रटाचार का खुलासा..क्राइम किलर न्यूज

About pradeep patwa

Check Also

अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने रायपुर में कला का प्रदर्शन किया

Crimekillernews.com रायपुर: राजमाता श्रीमती देवेंद्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अंबिकापुर के 2024 बैच के …