Manendragarh
*सरगुजा/मनेंद्रगढ़* – जंगलों की लकड़ी कटाई आय दिन सुनने को मिल रहा है एवम जंगलों की कटाई के रोक के लिए वन विभाग तैनात है लेकिन आज हम जिस स्थान की बात कर रहे हैं वहां पर लगातार लकड़ी कटाई मामला सुर्खियां बटोरता ही रहता है छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के वन मंडल मनेंद्रगढ़ के जंगलों में अवैध लकड़ी तस्कर या फिर बोले की रक्षक ही भक्षक बन कर रहे लकड़ियों के तस्कर क्या वन मंडलाधिकारी मनीष कश्यप को इस ओर ध्यान देने की जरूरत नहीं पड़ती है वन परिक्षेत्रों में हो रही लकड़ियों की तस्करी और कटते वृक्षों की खबर की ओर कोई ध्यान नहीं लापरवाही या फिर किसी प्रकार का साठगांठ।
पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने लगाए अवैध लकड़ी कटाई के आरोप।
भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने सोशल मीडिया X ट्विटर हैंडल पर कुंवारपुर परिक्षेत्र के जंगलों में कट रही लकड़ियों का वीडियो साझा करते हुए X ट्विटर अकाउंट पर उजड़ते जंगल के बारे में दुख प्रकट किया और साथ ही वर्तमान की भाजपा सरकार को निशाने में साधते हुए पोस्ट शेयर किया की भाजपा सरकार में अन्य अवैध कारोबारियों पर कार्यवाही न करने के बारे में जानकारी शेयर किया आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं की लकड़ी कटाई पर कोई प्रतिक्रिया मिली हो इससे पहले भी वन मंडल मनेंद्रगढ़ लकड़ियों की कटाई की लिए चर्चित रहा है और यहां पर बेस कीमती वृक्ष सौगौन के कटाई एवम तस्करी का भी मामला उजागर हो चुका है फिर भी विभाग के उच्च अधिकारियों का मूक दर्शक बने रहने पर संदेह होना और उस पर चर्चा का विषय बन जाना और इन कृत्यों पर अन्य कोई कार्यवाहियां न होना अपने आप में एक सवाल उठाता है।