Breaking News

हाथी दांत और तेंदुए,भालू के खाल के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार

Crimekillernews.com

बड़ी ख़बरें,,

 

बलरामपुर।बलरामपुर जिले के रामानुजगंज वन परिक्षेत्र में तेंदुआ, भालू के खाल व मांस की अवैध बिक्री करने वाले दो तस्करों को उड़ानदस्ता टीम ने गिरफ्तार किया। वही वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र में हाथी दांत की बिक्री करने के लिए ग्राहक ढूंढ रहे तीन तस्करों को गिरफ्तार किया।

बलरामपुर वन मंडल के वन परिक्षेत्रों से वन्य प्राणियों के खाल व हाथी दांत की तस्करी की शिकायत मिल रही थीं। सरगुजा उड़नदस्ता टीम ने क्षेत्र में दबिश देकर वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। हाथी दांत की बिक्री के लिए ग्राहक ढूंढ रहे थे। वहीं रामानुजगंज वन परिक्षेत्र में उड़नदस्ता टीम ने तेंदुआ, भालू के चमड़े व मांस की अवैध बिक्री में संलिप्त दो तस्करों को बाइक व स्कूटी के साथ पकड़ा। तस्करों की पहचान ग्राम बभनी जिला सोनभद्र उत्तर प्रदेश निवासी अनिल कुमार व ग्राम

पुरानीडीह, रामानुजगंज निवासी रामबचन के रूप में की गई है।

About pradeep patwa

Check Also

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का समयमान वेतन के लाभ से वंचित कर्मचारी परेशान।

Crimekillernews.comक्राइम किलर न्यूज।छत्तीसगढ़। आखिरकार जिम्मेदार कौन शासन या जिला शिक्षा अधिकारी  समयमान वेतन का लाभ …