*कोरिया* प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत जनपद पंचायत सोनहत के विभिन्न ग्रामों में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा लाभार्थियों को पत्र प्रेषित किया गया। इन पत्रों को ‘विष्णु के पाती’ का नाम दिया है, जिससे हितग्राहियों में अपार खुशी देखी गई।
ग्राम पंचायत कछार और कटगोड़ी के लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री के पत्र को गौरव का प्रतीक बताते हुए कहा कि उन्होंने कभी कल्पना नहीं की थी कि सरकार की ओर से ऐसा पत्र मिलेगा। ग्राम कछार के श्री राजमन, गोपाल, महिपाल, राजेंद्र, कमलेश और अनूप कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हमारे जैसे गरीब परिवारों की चिंता करते हुए हमें पक्का मकान बनाने की स्वीकृति दी है। यह हमारे लिए जीवनभर यादगार रहेगा।
इसी प्रकार कटगोड़ी के श्री हंसराज, चित्रपाल सिंह और हीरालाल ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह पत्र हमें प्रेरित करता है कि उनकी सरकार गरीबों के सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। सभी लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि पक्का मकान पाना उनके जीवन का सबसे बड़ा सपना था, जिसे सरकार ने साकार कर दिया। इन ग्रामीणों ने कहा कि गरीबों को भी अब मुख्यमंत्री पत्र लिख रहे हैं, मतलब सुशासन इसे ही कहते हैं।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पत्र में लिखा है, “जय जोहार! मुझे आपको यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आपका पक्का मकान शीघ्र ही बनकर तैयार होगा। यह मेरा सौभाग्य है कि आपके इस सपने को साकार करने का माध्यम मैं बना हूं। आपके नए घर में खुशियां और समृद्धि बनी रहे, यही मेरी कामना है।” उन्होंने पत्र के अंत में लाभार्थियों को नववर्ष की शुभकामनाएं भी दीं।
इस अवसर पर ग्रामीणों ने कहा कि विष्णु सरकार ने उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए जो कदम उठाए हैं, उससे उनमें सुरक्षा और सम्मान का भाव पैदा हुआ है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दिए गए ये पक्के मकान केवल घर नहीं, बल्कि गरीबों के लिए एक नई उम्मीद की किरण हैं।