कोरिया –
*आखिरकार इन काले व्यापारियों पर क्यों मेहरबान है शासन – प्रशासन*
सरगुजा/कोरिया:- दरअसल इन दिनों छत्तीसगढ़ राज्य के कोरिया जिले में काले कारोबारियों का काला व्यापार धडल्ले से चल रहा है रोजाना जंगल से 15 से 20 पिकअप कोयला चोरी किया जाता है विदित है की चोरी कर कोयले को लोकल अवैध संचालित ईट भट्ठों में खपाया जाता है चोरी किया हुआ कोयला।
विश्वस्त जानकारी के अनुसार वनमण्डल बैकुंठपुर कोरिया के जंगलों से दिन प्रतिदिन कोयले की चोरी होती है एनएच 43 के किनारे इस्थित नगर जंगल,विशुनपुर जंगल एवं चर्चा कालरी से कोयले की चोरी की जाती है जिले के ही एक नामी व्यापारी पिंटू खान जो लगातार कोयला चोरी करवाता है जानकारी के अनुसार बता दूं कि रात्रि के 2 बजे से अवैध परिवहन चालू होता है और पूरी रात धडल्ले से कोयले का अवैध परिवहन कारोबारी के द्वारा किया जाता है
*लगभग में 150 से 200 ग्रामीण मजदूर पैसों के लालच में अपनी जान जोखिम में डालते हैं।*
विश्वस्त सूत्रों के जानकारी अनुसार ग्रामीणों को पैसों का लालच देकर ग्रामीणों के जानमाल से खेलते आ रहे काले कारोबारियों का मनोबल अत्यधिक बड़ चुका है और करीब 200 सो से भी अधिक ग्रामीणों के जान को जोकिम में डालकर अवैध कारोबार को संचालित किया जा रहा है लेकिन शासन प्रशासन की छुपी समझ से परे।
*कौन है पिंटू खान…? शासन – प्रशासन के अधिकारियों से सांठगांठ का अंदेशा*
विश्वत सूत्रों की माने तो जिले के पटना तहसील निवासी पिंटू खान का नाम जिले में अवैध कोयला कारोबारियों में गिना जाता है एवं राज्य की खनिज संपदा की चोरी करने में क्षेत्रीय लोगों में खूब चर्चित है किंतु शासन प्रशासन की चुप्पी समझ से परे खनिज विभाग,पुलिस विभाग, एवम वन विभाग तैनात है खनिज संपदाओ की रक्षा हेतु।विभागीय सूचना तंत्र फेल दिखता नजर आ रहा है जी हां जब विभागीय सूचना तंत्र कमजोर होता दिखे तो समझ लेना चाहिए की कही न कहीं शासन प्रशासन की चूक और अधिकारियों के सांठगांठ का अंदेशा पैदा होगा।