Breaking News

राष्ट्रगीत ‘वन्देमातरम’ के 150 वर्ष पूर्ण होने पर कोरिया जिले के विद्यालयों में भव्य आयोजन!

Crimekillernews.com

पूर्व एवं वर्तमान डीईओ एक मंच पर राष्ट्रगीत ‘वन्देमातरम’ कोरिया।

बैकुंठपुर: राष्ट्रगीत ‘वन्देमातरम’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के सुअवसर पर, जिला कोरिया अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में आज उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ वन्देमातरम गायन और विविध सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया।इस अवसर पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बैकुंठपुर में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जिले के कई गणमान्य नागरिक और शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्य कार्यक्रम की झलकियाँ:

भव्य गायन: जिले के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने एक स्वर में राष्ट्रगीत वन्देमातरम का सामूहिक गायन किया, जिससे पूरा वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग गया।विविध गतिविधियाँ: वन्देमातरम के महत्व और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में इसके योगदान पर आधारित भाषण, कविता पाठ, और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी आयोजित की गईं।उद्देश्य: इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को राष्ट्रीय गीत के ऐतिहासिक महत्व से अवगत कराना और उनमें राष्ट्रीय चेतना का संचार करना था।

अधिकारियों की रही गरिमामयी उपस्थिति:

मुख्य कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस ऐतिहासिक अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए और छात्रों का उत्साह बढ़ाया साथ कोरिया जिले के पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता एवं वर्तमान जिला शिक्षा अधिकारी विनोद राय एक साथ कार्यक्रम में दिखे।श्री गोपाल डूबे, विकास खंड शिक्षा अधिकारी,श्री अमृत लाल गुप्ता, प्राचार्य। जिला शिक्षा अधिकारी श्री विनोद रॉय ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वन्देमातरम केवल एक गीत नहीं, बल्कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरणा और राष्ट्र प्रेम का प्रतीक है।

पूरे जिले में बच्चों के बीच राष्ट्रीय गीत को लेकर दिखा उत्साह:

बैकुंठपुर के मुख्य कार्यक्रम के साथ ही, जिला कोरिया के अन्य विद्यालयों में भी शिक्षकों के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ वन्देमातरम गायन और अन्य देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम आयोजित किए। यह आयोजन राष्ट्रीय एकता और अखंडता को मजबूत करने की दिशा में एक सराहनीय पहल रही।

About pradeep patwa

Check Also

कोरिया एमसीबी में राज्योत्सव की चकाचौंध के बीच वानांचल के दर्जन भर गांव में रौशनी का संकट

Crimekillernews.comसोलर प्लांटों में लंबे समय से नही बदली गई बैटरी और इन्वर्टर ,आउट ऑफ वारंटी …