लगातार जंगलों से अवैध कटाई और तस्करी पर अंकुश नहीं लोकल फर्नीचर मार्टों में भी अवैध लकड़ी प्राप्त।

कोरिया/बैकुंठपुर – दरअसल अभी हालही में बैकुंठपुर वनमण्डलाधिकारी चंद्रशेखर शंकर सिंह परदेशी और उप वन मंडलाधिकारी अखिलेश मिश्रा के कुशल निर्देशन में बैकुंठपुर में एक फर्नीचर व्यवसाई के यहां से परिक्षेत्र अधिकारी एवं स्टॉप ने छापेमारी की कार्यवाही की जहां से अत्यधिक मात्रा में अवैध रूप इमारती लकड़ी बरामद की जांच पड़ताल में वन विभाग ने प्राप्त हुए लकड़ियों को अवैध घोषित किया गया करीब 11 से 12 नग साल के चौखट मिली। किंतु सवाल यह खड़ा हो रहा है कि इस प्रकार के जंगलों से कट रही लकड़ियों की अवैध खरीदी की जा रही है सीधे प्राइवेट फर्नीचर मार्टों के टालों में दिखती है बड़े पैमानों पर भले ही जांच पड़ताल में जांच एजेंसी उसे अवैध ही क्यों न घोषित कर दें किंतु अब बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि क्या वर्षों से सोए हुए वन विभाग की निद्रा खुल गई है कोरिया के जंगलों से कट रहे लकड़ियों की कटाई बंद होगी और बैकुंठपुर में स्थापित सभी लोकल फर्नीचर मार्ट और उनके प्राइवेट ठिकानों पर वन विभाग के दविश होगी या फिर वन विभाग दिखावे की कार्यवाही में वाहवाही लूटने लगा हुआ है बता दें कोरिया में वन मंडल अंतर्गत चाहे वह बैकुंठपुर वन परिक्षेत्र हो या देवगढ़ वन परिक्षेत्र हो लगातार जंगलों से लकड़ियों का कटना आम बात हो गया है बताना चाहूंगा कि देवगढ़ परिक्षेत्र के तर्रा बसेर बीट में आज जंगल साफ होने के कागर में है किंतु आज तक यहां पर वन विभाग को नाकामी ही मिली है यहां के तस्कर का मास्टर माइंड होना और लोकल लोगों से अवैध कटाई कर खरीदी करना ऊपर से नगर नाका से या फिर राधारमण नगर होते हुए लोकल रोडो से तस्करी करना आम बात हो गई है यहां तक बताया सूत्रों का कहना और मनेंद्रगढ़ वन मंडल की अवैध लकड़ी तस्करी में कार्यवाही करना केल्हारी रोड में बिहारपुर परिक्षेत्र में लाखों के उत्तरप्रदेश पास अवैध लकड़ियों से लोड वाहनों पर कार्यवाही करना यह दर्शाता है कि इस क्षेत्र से अवैध कटाई होकर लोकल तो खपाया जाता है साथ ही अन्य प्रदेशों में भी तस्करी होती है।
देखना यह कि अवैध कटाई पर लगातार वन विभाग कार्यवाहियां करता रहता है या फिर इस कार्यवाही के बीच (ठंडे बस्ते) में अन्य मार्ट में भी कार्यवाही की जा सकती है।
crimekillernews hindi news