Breaking News

बदहाल रोड: ग्राम पंचायत बिछिया टोला (भैसाताल, वार्ड 10) में ग्रामीणों का जीवन दूभर, लापरवाह सचिव को हटाने की मांग

Crimekillernews.com

MCB/केल्हारी।बिछिया टोला (भैसाताल) | ग्राम पंचायत बिछिया टोला (आश्रित भैसाताल), वार्ड क्रमांक 10 का मुख्य मार्ग अत्यंत जर्जर स्थिति में है। स्थानीय लोगों के लिए यह रोड अब सड़क नहीं, बल्कि दलदल बन चुकी है, जैसा कि संलग्न तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है।

बारिश और मरम्मत के अभाव के कारण रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे और मिट्टी के गहरे निशान बन गए हैं। इस वजह से:स्कूल जाने वाले बच्चों और बीमार व्यक्तियों को अस्पताल तक पहुँचने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।वाहन चलाना लगभग असंभव है, जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है।ग्रामीणों का स्पष्ट आरोप है कि रोड के रखरखाव और निर्माण कार्य के प्रति सरपंच और सचिव की लापरवाही चरम पर है। बार-बार शिकायत के बावजूद, इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

हमारी मांग है:

स्थानीय प्रशासन इस गंभीर विषय का संज्ञान ले और रोड की तत्काल मरम्मत/निर्माण कार्य शुरू कराए।इस लापरवाही और निष्क्रियता के लिए जिम्मेदार सरपंच और सचिव को तुरंत उनके पद से हटाया जाए ताकि विकास कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित हो सके।ग्रामीणों ने मीडिया और उच्च अधिकारियों से गुहार लगाई है कि इस मामले पर तत्काल खबर बनाकर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

About pradeep patwa

Check Also

कोरिया एमसीबी में राज्योत्सव की चकाचौंध के बीच वानांचल के दर्जन भर गांव में रौशनी का संकट

Crimekillernews.comसोलर प्लांटों में लंबे समय से नही बदली गई बैटरी और इन्वर्टर ,आउट ऑफ वारंटी …