सोलर प्लांटों में लंबे समय से नही बदली गई बैटरी और इन्वर्टर ,आउट ऑफ वारंटी होने के बाद भी चलते चलते तोड़ चुके दम
आखिर क्यों नही बदली जा रही बैटरियां? क्या विभाग के पास नही है बजट?
कोरिया के साथ साथ एम सी बी जिले की भी यही कहानी कई गांव के प्लांट डेड
पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने शासन प्रशासन से नई बैटरी एवं इन्वर्टर लगाए जाने की मांग

कोरिया/एमसीबी । छत्तीसगढ़ सरकार राज्य निर्माण के 25 वर्ष पूरे होने पर रजत जयंती समारोह मना रही है जिसके तहत कोरिया एवं एम सी बी जिले में भी शानदार राज्योत्सव मनाया जा रहा है , इस राज्योत्सव में तरह तरह के विकास कार्यो के स्टाल लगाए गए हैं, राज्योस्त्व के चकाचौंध की झलक बेहद शानदार है। वही इस चकाचौंध से कोसो दूर सोनहत विकासखण्ड के लगभग दर्जन भर वानांचल ग्रामो में अंधेरा छाया हुआ है, सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार 22 सोलर प्लाटों में खराबी है कुछ ग्रामो में 1 से 2 घण्टे लाइट जल पा रही है कुछ में पूरे 24 घण्टे आपूर्ति बंद है। ऐसा इस लिए है कि गांव में बिजली नही है और बिजली के विकल्प के तौर पर लगाये गए 22 सौर ऊर्जा प्लांटों की बैटरी और इन्वर्टर दम तोड़ चुके हैं और आउट ऑफ वारंटी हो गए हैं जिससे ग्रामीणों को सोलर प्लांट का लाभ नही मिल पा रहा है। और ग्रामीणों में काफी आक्रोश भी व्याप्त है। इतने बड़े पैमाने पर सोलर प्लांट की दुर्दशा देख कर यह सवाल उठने लगा है कि क्या पुनः वनांचलों में लालटेन युग की शुरुवात होगी , या फिर ग्रामीण ऐसे ही परेशान होते रहेंगे
*निग्नोहर देवतीडांण्ड पत्थरगवां में प्लांट पूरी तरह बन्द*
सोनहत विकासखण्ड के वानांचल ग्राम पत्थरगवां में सोलर प्लांट के बन्द होने की जानकारी क्षेत्र के ग्राम जनों ने दिया है। जबकि वानांचल ग्राम निग्नोहर और और देवतीडाण्ड में पूरी तरह अंधेरा छाया हुआ है मिली जानकारी अनुसार यहां का सोलर प्लांट काफी पुराना होने के कारण दम तोड़ चुका है और अब इससे बिजली जनरेट नही हो पाती है, इसके कारण रात्रि में ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है ग्रामीणों ने शीघ्र मरम्मत कराए जाने की मांग प्रशासन से किया है।
*नटवाही चुलादर और तुर्रीपानी में भी बैकप नही*
सोनहत विकासखण्ड के रामगढ़ उपतहसील अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायत नतवाही में भी लगा प्लांट दम तोड़ चुका है जिसके कारण नत्वही के ग्रामीण अंधेरे में गुजर बसर करने मजबूर हैं। ग्रामीणों ने बताया कि टेक्नीशियन बराबर आते है लेकिन पूरी बैटरी खराब हो चुकी है जिससे जब तक नई बैटरी इन्वर्टर नही लगाई जाएगी तब तक कोई हल नही निकलेगा, ग्रामीणों ने कहा कि लंबे समय से यही परेशानी झेल रहे है लेकिन कोई हल नही निकल रहा ऐसे में अपनी व्यथा कहें भी तो किससे ,यही हाल ग्राम चुलादर एवं ग्राम तुर्रीपानी का है यहां भी अंधेरे में गुजर बसर करने ग्रामीण मजबूर है, कुछ ग्रामीणों ने तो यह भी कह दिया कि अब ये सब ठीक नही होने वाला हमने इसी तरह रहने की आदत बन ली है।
*10 से अधिक गांव लुपिंग सिस्टम पर संचालित पर बैकप बहुत कम*
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोनहत विकासखण्ड के 10 से अधिक गांव जो सोलर प्लांट की बिजली पर आधारित हैं वो लुपिंग सिस्टम पर निर्भर है, अर्थात यदि गांव में 2 या उससे अधिक प्लांट लगे है और एक प्लांट खराब है तो खराब प्लांट को दूसरे चालू प्लांट से कनेक्ट कर चलाया जा रहा है, लेकिन ऐसा करने से बैकप काफी कम हो जा रहा है और दोनों प्लांटों पर अत्यधिक लोड का दुष्प्रभाव पड़ने की संभावना है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार पश्चिम पारा, परिहत, छात्रावास सिंघोर, सलगवां खुर्द, रामगढ़ बंशीपुर,कचोहर, तंजरा, मझगवां, रावत सारई अमृतपुर, उधेनी, चंदहा, गिधेर के प्लांट लुपिंग सिस्टम पर संचालित किए जा रहे हैं ।
*मीडिया के पहल के बाद कई ग्रामो में सुधारा गया प्लांट*
सोनहत क्षेत्र में सौर प्लांट के दयनीय स्थिति को लेकर मीडिया में खबर प्रकाशित होने के बाद कुछ ग्रामो के प्लांटों में तत्काल सुधार कराया गया, लेकिन अभी भी बहुत ग्राम है जहां के ग्रामीण रोशनी के लिए प्लांट के ठीक होने का इंतज़ार कर रहे हैं।
*विभाग के कर्मचारी लगातार कर रहे दौरा, लेकिन बैटरी इन्वर्टर ही खराब*
ऐसा नही है कि विभाग के कर्मचारी दौरा नही करते, ग्रामीणों ने बताया कि क्रेडा के कर्मचारी व टेक्नीशियन बराबर आते है सर्विसिंग भी करते है लेकिन समान इतने पुराने हो गए है कि अब बनाने से ज्यादा लाभ नही होता जब तक नई बैटरी नही लगेगी तब तक राहत नही मिलेगी।
*सरकार को नही है गांव के गरीब आदिवासियों की चिंता- गुलाब कमरो*
पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि पिछली सरकार में सभी ग्रामो की लाइट जल रही थी, लेकिन वर्तमान में अधिकांश ग्रामो के सोलर सिस्टम ठप्प पड़े हुए हैं, गुलाब कमरो ने कहा कि सरकार को गरीब वानांचल क्षेत्र के आदिवासियों की चिंता नही है, कहा लाइट जल रही कहाँ खराब है, किसे योजना का लाभ मिल।रहा किसे नही इस बात से सरकार और सरकार के नेताओ को कोई सरोकार नही रह गया है।पूर्वविधायक ने कहा कि यह दुख की बात है कि राज्य के रजत जयंती के अवसर पर कोरिया के नतवाही चुलादर निग्नोहर पत्थरगवां तुर्रीपानी देवतीडाण्ड एम सी बी ढाबा खोहरा रुसनी मनियारी बडेरा बड़गांव सहित कई गांव अंधेरे में हैं कही सर्फ एक दो घण्टे ही जल रहा है गुलाब कमरो ने कहा कि यदि बैटरी इन्वर्टर खराब है तो उन्हें नया लगाया जाए, राज्य शासन से बजट नही मिल पा रहा तो जिलास्तर पर डीएमएफ से खरीदी कर लगाया जाए लेकिन ग्रामीणों को सुविधाओ का लाभ मिलना चाहिए , यदि ऐसा नही होता है तो चरणबद्ध तरीके से इसके लिए आंदोलन किया जाएगा
*क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि*
सोनहत क्षेत्र के दर्जनों ग्रामो में परेशानी कई जगह के प्लांट खराब है तो कई जगह पुराने हो चुके सिस्टमो में बैकप नही है, शासन प्रशासन को संज्ञान लेकर निराकरण करना चाहिए
*अनित दुबे , नेता कांग्रेस*
कई ग्रामो में सौर ऊर्जा प्लांट के खराब होने की मिली है इसके लिए तत्काल विभाग के अधिकारियों से बात कर निराकरण कराने प्रयास
किया जाएगा।
आशा देवी सोनपाकर(अध्यक्ष जनपद पंचायत सोनहत)
क्रेडा कार्यालय में कल ही इसके लिए बात करूँगा साथ ही क्रेडा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रायपुर को भी मैंने पत्र भेजा है निराकरण नही होने की स्थिति में जन हित मे लोक तांत्रिक तरीके से आंदोलन किया जाएगा
जयचन्द सोनपाकर अधिवक्ता(कार्यकारी अध्यक्ष कोरिया जन सहयोग समिति)
सौर प्लांट खराब है इससे वनांचलों के ग्रामीण परेशान है, पंच संघ प्लांट के सुधार कार्य और नई बैटरी इन्वर्टर की मांग हेतु जिलाधिकारी क्रेडा से मिल कर मांग करेगा,शीघ्र निराकरण नही होने पर आंदोलन किया जाएगा
प्रेम सागर तिवारी(अध्यक्ष पंच संघ)
दुरस्त क्षेत्रो में बसे ग्रामो की समस्याओं पर शासन का ध्यान न दिया जाना खेद जनक है, सोलर संचालित लगभग सभी ग्रामो में बैटरी इन्वर्टर बदले जाने की आवश्यकता है
crimekillernews hindi news