Breaking News

नगर निगम नहीं, भ्रष्टाचार का गढ़ बना चिरमिरी हिल स्टेशन! विकास ठप्प, करोड़ों की अनियमितता का आरोप

Crimekillernews.com

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर। छत्तीसगढ़ का खूबसूरत चिरमिरी हिल स्टेशन, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है, इन दिनों विकास कार्यों में कथित करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार और वर्तमान सत्ताधारी दल की निष्क्रियता के कारण सुर्खियों में है। मिली जानकारी और स्थानीय लोगों के आरोपों के अनुसार, नगर निगम चिरमिरी अब ‘भ्रष्टाचार के गढ़’ में तब्दील हो गया है, जहाँ सार्वजनिक धन का बंदरबांट हो रहा है और विकास कार्य लगभग ठप्प हैं।विकास कार्य ठप्प, जनहित के कामों में बड़ा घोटाला आरोपों के केंद्र में वर्तमान सत्ताधारी पार्टी (भाजपा) के जनप्रतिनिधि रहे हैं, जिन पर निगम क्षेत्र में विकास कार्यों की उपेक्षा और बड़े पैमाने पर अनियमितता का आरोप है।निष्क्रियता का आरोप: स्थानीय लोगों और विपक्षी दलों का आरोप है कि वर्तमान सत्ताधारी की निष्क्रियता के चलते चिरमिरी के विकास की गति पूरी तरह से रुक गई है। हिल स्टेशन होने के बावजूद पर्यटन और मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।टेंडरों में फर्जी बिलिंग: बताया जाता है कि निगम में कई सरकारी टेंडरों में काम पूरा हुए बिना ही या निर्धारित मानकों के विपरीत फर्जी बिलिंग के मामले सामने आए हैं। इन मामलों में करोड़ों रुपए की अनियमितता की आशंका जताई जा रही है। एलईडी स्ट्रीट लाइट और स्वच्छ भारत मिशन में भी धांधली!भ्रष्टाचार के आरोप केवल बड़े टेंडरों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि ये सीधे जन-सुविधाओं से जुड़े कार्यों तक फैले हुए हैं स्ट्रीट लाइट घोटाला: शहर की एलईडी स्ट्रीट लाइट की खरीद और स्थापना में भी गड़बड़ी के आरोप हैं। बताया जा रहा है कि इसमें ऊंचे दाम पर खरीदी और गुणवत्ताहीन सामग्री का उपयोग हुआ है। स्वच्छता मिशन में ‘बंदरबांट’: केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी ‘स्वच्छ भारत मिशन’ योजना के तहत शहर की साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण के लिए आवंटित करोड़ों रुपए के फंड में भी बड़े पैमाने पर बंदरबांट का आरोप है।

About pradeep patwa

Check Also

बदहाल रोड: ग्राम पंचायत बिछिया टोला (भैसाताल, वार्ड 10) में ग्रामीणों का जीवन दूभर, लापरवाह सचिव को हटाने की मांग

Crimekillernews.com MCB/केल्हारी।बिछिया टोला (भैसाताल) | ग्राम पंचायत बिछिया टोला (आश्रित भैसाताल), वार्ड क्रमांक 10 का …