Breaking News

चिरमिरी नगर निगम में करोड़ों का घोटाला अधिकारी और महापौर शांत।

Crimekillernews.com

सांठगांठ के गठजोड़ से निकल रहा है विकास कार्यों के भ्रष्टाचार का पलीदा।

MCB/चिरमिरी। दरअसल आज हम बात करेंगे जिले के नगर निगम चिरमिरी की जहां पर पदस्थ बाबू राणा की जिसने भ्रष्टाचार कर बनाए करोड़ों की संपत्ति आपको बता दें कि बाबू ने कई भ्रष्टाचार किए हैं जिनसे वह अच्छा खासा ब्लैक मनी को एकत्रित कर बैठा हुआ है भ्रष्टाचार का ऐसा ही एक मामला निगम से निकल कर आया है जिसमें 29 वार्डो में स्वक्ष्य भारत के तहत डस्ट बीन को नगर निगम के वार्डो में लगवाया जाना सुनिश्चित होना रहा है किंतु निगम में बैठे भ्रष्टाचार बाबू को वह करोड़ों का कार्य जनता के हित में लगाना मंजूर नहीं था इस लिए उसने सहयोगी भाई ठेकेदार सुनियोजित तरीके से कार्य को दे दिया और डस्टबीन लगाने का कार्य 29 वार्डो में सौंप दिया किंतु भाई ठेकेदार सुमित सिंहा ने बड़े ही सुनियोजित तरीके से यह करोड़ों का डस्टबीन खा गया और खा गया पूरा पैसा। फिर भी आज दिनांक तक किसी प्रकार की कार्यवाही शासन प्रशासन और वहां पर बैठे जिम्मेदार महापौर जो कि देश की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा प्रत्याशी रहे टिकट प कर जीत हासिल की उनके द्वारा भी इस प्रकार के भ्रष्टाचार पर किसी प्रकार की सकारात्मक कार्यवाही नहीं की गई और न ही उन 29 वार्डो में लगने वाले डस्टबिनों का मौका मुआयना जायजा लिया आज हालात यह की लगभग में 1 करोड़ 38 लाख रुपए का डस्टबीन सबमिल बांटकर खा गया और वर्तमान में गिने चुने डस्टबीन नगर निगम चिरमिरी में देखने को मिल रहें है।

जब हमने इस विषय में नगरनिगम चिरमिरी में बैठे जिम्मेदार आयुक्त से जानकारी लेना चाहा तो उनके द्वारा बताया गया फाइल को देखना पड़ेगा क्या है मामला मामले को बिना देखे हम किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं दे पाएंगे तो हमने कहा साहब आपके रहते करोड़ों के भ्रष्टाचार हो जा रहे हैं और आप फाइल को चेक का रहे है आपके कार्यालय में बैठे बाबू राणा दास और उसके मौसेरे भाई ठेकेदार की गठजोड़ का शिकार हो गया सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जो शहर को स्वक्ष्य बनाएं रखने के लिए दिए जा रहें है वह तो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहें क्या आप भी मौन चुप्पी साधे हुए है क्या आपको भी मोटे रकम से नवाजा गया है।

About pradeep patwa

Check Also

कोरिया एमसीबी में राज्योत्सव की चकाचौंध के बीच वानांचल के दर्जन भर गांव में रौशनी का संकट

Crimekillernews.comसोलर प्लांटों में लंबे समय से नही बदली गई बैटरी और इन्वर्टर ,आउट ऑफ वारंटी …