Breaking News

भारतीय पनिका समाज, कोरिया जिले का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह 2025 संपन्न, ‘सामाजिक पत्रिका’ का विमोचन

Crimekillernews.com

बैकुंठपुर (कोरिया): दिनांक 26 अक्टूबर 2025 को भारतीय पनिका समाज जिला कोरिया का भव्य शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम मानस भवन, बैकुंठपुर में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित जिला समिति, युवा समिति, महिला समिति, ब्लॉक समिति और ग्राम इकाई समितियों के पदाधिकारियों ने शपथ ली, साथ ही ‘सामाजिक पत्रिका’ का विमोचन भी किया गया।

अतिथियों का स्वागत और पत्रिका विमोचन

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सम्माननीय श्री रामधन देवांगन जी थे। विशिष्ट अतिथियों में सूरजपुर जिले से सम्माननीय श्री शिवशंकर गोयन जी (जिला अध्यक्ष) और श्री तुषार कुमार (जिला युवा समिति) शामिल हुए। इनके अलावा, बलरामपुर से श्री सुन्दरलाल राही जी (जिला अध्यक्ष), और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले से श्री हेमलाल पनिका जी, श्री श्यामलाल पुरी जी, श्री रवि गोयन जी, श्री बच्चा लाल जी, श्री रामप्रकाश जी और श्री गेंदलाल जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सम्माननीय श्री समय लाल सोनवानी जी ने की।अतिथियों का स्वागत कुमार चौक, बैकुंठपुर में गाजे-बाजे और करमा दल के साथ किया गया। हजारों की संख्या में समाज के लोग ‘पनिका समाज की एकता जिंदाबाद’ का उद्घोष करते हुए रैली निकालकर मानस भवन पहुँचे।कार्यक्रम के मुख्य आकर्षणों में से एक, समाज की ‘सामाजिक पत्रिका’ का विमोचन जिला अध्यक्ष श्री राजाराम जांता जी एवं आए हुए सभी विशिष्ट अतिथियों के कर-कमलों से संपन्न हुआ।

शपथ ग्रहण, सम्मान और सांस्कृतिक प्रस्तुति।

कार्यक्रम का शुभारंभ शहीद दयाल पनिका जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्वलन से हुआ। श्री संजय चिकनजूरी जी द्वारा संचालित इस कार्यक्रम में, सुश्री ममता तांजे ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया, जिसके बाद सुमन एवं साथियों द्वारा सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया।

पनिका समाज की विभिन्न समितियों के पदाधिकारियों ने संभागीय अध्यक्ष और अन्य जिलों से आए पदाधिकारियों के माध्यम से विधिवत शपथ ग्रहण किया।सांस्कृतिक कार्यक्रम श्री बिजेन्द्र मानिकपुरी जी के सान्निध्य में हुआ, जिसमें सुनील मानिकपुरी, ममता तांजे, पूजा, राज टांडिया एवं सुमित देवांगन जी ने मधुर गीतों की प्रस्तुति दी, और मृत्युंजय पुरी एवं दिनेश पुरी ने संगीत दिया। लक्ष्मी एवं ग्रुप द्वारा शानदार नृत्य प्रस्तुत किया गया।

प्रतिभाओं का सम्मान।

समारोह में समाज के राष्ट्रीय खिलाड़ियों, तथा 10वीं, 12वीं, स्नातक और स्नातकोत्तर में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

वर्ष 2024-25 में शासकीय पदों पर चयनित समाज के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। इनमें डॉ. अंजली (विकासखण्ड आयुष चिकित्सा अधिकारी), प्रीति पड़वार जी (व्याख्याता), अमृता गोयन (कंप्यूटर शिक्षिका), रिया ग्वाले (वकील), एवं दिया बघेल जी शामिल थीं।जनप्रतिनिधियों के रूप में श्रीमती कामिनी मनोज जांता जी (जनपद सदस्य), श्री संजय देवांगन (पार्षद), श्रीमती ममता पन्नालाल गोयन जी (पार्षद), श्री चन्द्रप्रकाश जी (उपसरपंच), और अन्य पंचगणों को भी प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री उमाशंकर उर्फ बंटी जी, महिला समिति अध्यक्ष श्रीमती बबीता ग्वाले जी और सभी कार्यकर्ताओं का सराहनीय सहयोग रहा। अंत में, पनिका समाज के जिलाध्यक्ष श्री राजाराम जांता जी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए समाज को साक्षरता एवं प्रगति हेतु संबोधित किया।

About pradeep patwa

Check Also

बदहाल रोड: ग्राम पंचायत बिछिया टोला (भैसाताल, वार्ड 10) में ग्रामीणों का जीवन दूभर, लापरवाह सचिव को हटाने की मांग

Crimekillernews.com MCB/केल्हारी।बिछिया टोला (भैसाताल) | ग्राम पंचायत बिछिया टोला (आश्रित भैसाताल), वार्ड क्रमांक 10 का …