
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB)। छत्तीसगढ़ के नवगठित मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB) जिले को पहली बार महिला पुलिस कप्तान (SP) मिली हैं। 2019 बैच की तेज-तर्रार आईपीएस अधिकारी श्रीमती रत्ना सिंह ने शुक्रवार को चार्ज संभालते ही अपनी कार्यशैली का परिचय देते हुए जनता के बीच अपनी पहली उपस्थिति दर्ज कराई।
चार्ज लेते ही पहुंचीं छठ पूजन स्थल
जिले की नई पुलिस कप्तान रत्ना सिंह ने चार्ज लेने के तुरंत बाद ही किसी औपचारिकता में समय न गंवाते हुए, आगामी छठ महापर्व की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सीधे ग्राउंड पर पहुंचीं। उन्होंने छठ पूजन स्थलों का निरीक्षण कर सुरक्षा और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उनकी यह त्वरित कार्रवाई और जनहित के मुद्दों पर सीधे ग्राउंड पर उतरना, यह दर्शाता है कि वह जनता के साथ सीधा संवाद स्थापित करने और व्यवस्था को दुरुस्त करने की मंशा रखती हैं।
क्राइम और नशीले पदार्थों पर नकेल कसने की तैयारी
जिले में बढ़ते क्राइम ग्राफ और नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के बीच, एक तेज तर्रार महिला पुलिस कप्तान की नियुक्ति से जिले के लॉ एंड ऑर्डर (कानून व्यवस्था) के व्यवस्थित होने के आसार प्रबल हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार, आईपीएस रत्ना सिंह जल्द ही जिले में बढ़ते अपराधों और खासकर नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए एक बड़ा और सख्त मुहिम खोल सकती हैं, जिससे संगठित अपराधों पर नकेल कसी जा सकेगी।
MCB जिले की जनता को उम्मीद है कि नई पुलिस कप्तान की सख्ती और प्रशासनिक अनुभव जिले में शांति और सुरक्षा का माहौल स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
crimekillernews hindi news