
सोनहत (कोरिया)। गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान सोनहत स्थित बालम गढ़ पर्यटन स्थल के प्रवेश द्वार पर तैनात बीट गार्ड महेंद्र पैकरा पर पर्यटकों के साथ अभद्रता, नशे की हालत में ड्यूटी करने और अवैध रूप से पार्टी आयोजित करने के गंभीर आरोप लगे हैं। पर्यटकों ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से करने की बात कही है, जिसके बाद वन विभाग की संभावित कार्रवाई पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं।नशे की हालत में दुर्व्यवहार का आरोप 21 अक्टूबर 2025 (मंगलवार) को बालम गढ़ पर्यटन स्थल पर आए पर्यटकों ने बीट गार्ड महेंद्र पैकरा पर ड्यूटी के दौरान नशे में धुत रहने का आरोप लगाया। पर्यटक दीपक सिंह ने बताया कि बीट गार्ड पूरी तरह से नशे में था और बात करने पर बदतमीजी कर रहा था। शिकायत करने की बात कहने पर उसने धमकी भरे लहजे में कहा कि “कहीं शिकायत करो मेरा कुछ नहीं उखाड़ सकते।”स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ से भी अभद्रता पर्यटकों ने बताया कि एक स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ के साथ भी बीट गार्ड ने पद की गर्मी दिखाते हुए अभद्र व्यवहार किया। आईडी दिखाने के बाद भी, पैकरा ने पर्ची काट रहे कर्मचारी को निर्देश दिया कि या तो पर्ची काटो या गाड़ी बाहर निकलवाओ। पर्यटकों ने चिंता व्यक्त की कि जब पढ़े-लिखे सरकारी स्टाफ के साथ ऐसा व्यवहार किया जाता है, तो आम जनता के साथ कैसा बर्ताव होता होगा। ड्यूटी पर ‘मुर्गा-बकरा-दारू पार्टी’ का गंभीर आरोप सबसे गंभीर आरोप यह है कि बीट गार्ड प्रवेश द्वार पर बने झोपड़े में ड्यूटी के दौरान ‘मुर्गा-बकरा-दारू पार्टी’ आयोजित कर रहा था। दीपक सिंह ने आशंका जताई कि पर्ची के नाम पर की जा रही अवैध कमाई का इस्तेमाल इन पार्टियों के लिए किया जाता होगा।सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल पर्यटक दीपक सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने बताया कि वे एक घंटे से अधिक समय तक ‘मेन डेंजरस और सपाट’ (संभवतः मुख्य खतरनाक क्षेत्र या ट्रैक) पर रहे, लेकिन वहां वन विभाग का कोई गार्ड या कर्मचारी मौजूद नहीं था। उन्होंने बताया कि सोनहत जंगल इतना घना है कि नेटवर्क भी काम नहीं करता, जिससे किसी आपातकालीन स्थिति में संपर्क करना असंभव है। इसके बावजूद पर्यटकों से प्रवेश शुल्क के रूप में पर्ची काटी जाती है, लेकिन सुरक्षा के नाम पर कोई व्यवस्था नहीं है।उच्चाधिकारियों से शिकायत, कार्रवाई की मांग पीड़ित पर्यटकों ने इस पूरे मामले की शिकायत कलेक्टर और वनमण्डलाधिकारी, गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान से करने की बात कही है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शिकायत के बाद कलेक्टर और संचालक ने संज्ञान लिया है और बीट गार्ड महेंद्र पैकरा का मुलायजा कराने पर उसके शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई है। अब देखना यह है कि विभाग इस दारू बाज और अवैध पार्टी करने वाले बीट गार्ड महेंद्र पैकरा पर सख्त कार्रवाई करता है या यह मामला मौज-मस्ती में दबा दिया जाएगा।फिलहाल, बालम गढ़ पर्यटन स्थल पर ‘पर्ची के नाम पर मोटी कमाई और सुरक्षा के नाम पर कोई व्यवस्था नहीं’ की स्थिति बनी हुई है, जिसने वन विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
crimekillernews hindi news