Breaking News

जीपीएम और एमसीबी के जंगलों में दिवाली पर जुआं फड़ धड़ल्ले से संचालित, पुलिस प्रशासन पर गंभीर सवाल

Crimekillernews.com

जीपीएम और एमसीबी के जंगलों में दिवाली पर जुआं फड़ धड़ल्ले से संचालित, पुलिस प्रशासन पर गंभीर सवाल।

​मनेंद्रगढ़/पेंड्रा: गोरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) और मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB) जिलों के जंगलों में दीपावली के अवसर पर जुआं फड़ (अवैध जुए के अड्डे) धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं। इस अवैध गतिविधि ने दोनों जिलों के पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।​लाखों का दांव, संगठित गिरोह सक्रिय ​जानकारी के अनुसार, इन जुआं फड़ों का संचालन मनेंद्रगढ़ के मोहन,लल्ला, और पेंड्रा के प्रदीप नामक व्यक्तियों द्वारा किया जा रहा है,जहां कथित तौर पर लाखों रुपये का दांव लगाया जा रहा है।​लोकेशन बदलकर हो रहा संचालन ​सूत्रों के मुताबिक, मनेंद्रगढ़ के जुआरियों का मुख्य अड्डा मनेंद्रगढ़ और जीपीएम के बीच पसान का क्षेत्र बना हुआ है। ये गिरोह पुलिस की पकड़ से बचने के लिए लगातार लोकेशन बदलते हुए, जंगलों में घूम-घूम कर इन अवैध जुआं फड़ों को संचालित कर रहा है।​पुलिस की मौन संलिप्तता के संकेत?​जिस बड़े पैमाने पर यह अवैध जुआं फड़ का खेल चल रहा है, वह पुलिसिया तंत्र पर गंभीर सवाल खड़े करता है। स्थानीय लोगों और सूत्रों का कहना है कि इतने बड़े पैमाने पर अवैध कारोबार का चलना पुलिस की मौन संलिप्तता या शिथिलता को दर्शाता है।​जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग ​आम जनता और जागरूक नागरिकों ने दोनों जिलों के पुलिस अधीक्षकों से तत्काल इस मामले का संज्ञान लेने, अवैध जुआं फड़ों के संचालकों पर कड़ी कार्रवाई करने और संलिप्त पुलिसकर्मियों की जांच करने की मांग की है।

About pradeep patwa

Check Also

बदहाल रोड: ग्राम पंचायत बिछिया टोला (भैसाताल, वार्ड 10) में ग्रामीणों का जीवन दूभर, लापरवाह सचिव को हटाने की मांग

Crimekillernews.com MCB/केल्हारी।बिछिया टोला (भैसाताल) | ग्राम पंचायत बिछिया टोला (आश्रित भैसाताल), वार्ड क्रमांक 10 का …